बड़ी बैटरी और 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले समेत फोन में हैं कई खूबियां, Realme 7 5G हुआ लॉन्च

Realme 7 5G specifications: रियलमी का Latest Smartphone रियलमी 7 5जी हुआ लॉन्च। इस फोन को 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले के साथ उतारा गया है, आइए आपको फोन की अन्य खूबियां और कीमत के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं।


 बड़ी बैटरी और 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले समेत फोन में हैं कई खूबियां, Realme 7 5G हुआ लॉन्च


Realme 7 5G Price: हैंडसेट निर्माता कंपनी Realme ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन रियलमी 7 5जी को लॉन्च कर दिया है। कुछ अहम खासियतों की बात करें तो इस रियलमी मोबाइल फोन में 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले, क्वाड रियर कैमरा और होल-पंच डिज़ाइन मिलेगा। इस लेटेस्ट Realme Mobile फोन में डुअल-5जी कनेक्टिविटी सपोर्ट भी मिलेगा।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="1981374933"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

Realme 7 5G specifications: सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले की बात करें तो डुअल-सिम (नैनो) वाला रियलमी 7 5जी स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित रियलमी यूआई पर काम करता है। फोन में 6.5 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) होल-पंच स्क्रीन दी गई है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90.5 प्रतिशत है। रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है।

प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 800यू प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है।

कैमरा डिटेल्स: Realme 7 5G के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे दिए गए हैं, 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है, इसका अपर्चर एफ/1.8 है। साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा सेंसर, एफ/ 2.4 अपर्चर है।

इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर भी है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। अपर्चर एफ/ 2.1 है। फ्रंट कैमरा में बोकेह इफेक्ट, एआई ब्यूटी, एचडीआर और सुपर नाइटस्केप जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="1981374933"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

वहीं, रियर कैमरा के लिए अल्ट्रा 48MP मोड, सुपर नाइटस्केप मोड, ट्राईपोड मोड, यूआईएस मैक्स वीडियो स्टेबलाइजेशन और सिनेमा मोड जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं।

कनेक्टिविटी: फोन में 4जी एटीई, 5जी, वाई-फाई 802.11एसी, जीपीएस/ए-जीपीएस, ब्लूटूथ वर्जन 5.1 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की फोन में डॉल्बी एटॉमस और Hi-Res ऑडियो टेक्नोलॉजी सपोर्ट है।

बैटरी क्षमता: Realme 7 5G में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है और यह 30 वॉट डार्ट चार्ज सपोर्ट करती है। 0 से 100 प्रतिशत चार्ज होने में रियलमी फोन 65 मिनट का समय लेता है।

Realme 7 5G Price: रियलमी 7 5जी के 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत GBP 279 (लगभग 27,400 रुपये) है। स्मार्टफोन का बाल्टिक ब्लू कलर वेरिएंट उतारा गया है।