Bajaj Pulsar 125 CC के अपग्रेडेड वर्जन की शुरुआती कीमत 70 हजार रुपये से ज्यादा है। Pulsar 200 CC के इस बाइक की कीमत लाख रुपये से भी ज्यादा है।
बजट कम है लेकिन फिर भी बाइक खरीदने का इरादा रखते हैं तो एक शानदार डील आपके इंतजार में है। हालांकि, ये डील सेकेंड हैंड बाइक की है। इसके तहत आप 27 हजार रुपये की रेंज में Bajaj Pulsar खरीद सकते हैं।
style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">
दरअसल, सेकेंड हैंड कार और बाइक बेचने वाले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ड्रूम की वेबसाइट पर 27 हजार रुपये की कीमत में Bajaj Pulsar 135LS 2016 मिल रही है। इसे फर्स्ट ऑनर द्वारा बेचा जा रहा है। वहीं, ये बाइक करीब 27,706 किलोमीटर चली है। इसकी माइलेज 64kmpl, वहीं 135 cc इंजन है। व्हील साइज की बात करें तो 17 इंच है।
इस बाइक में किक और इलेक्ट्रिक स्टार्ट, एंटी-थेफ्ट अलार्म, एंटी लॉक ब्रेकिंग, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे। इस बाइक में ब्लूटुथ और यूएसबी चार्जिंग की सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।
कैसे होगी डीलः आपको यहां बता दें कि बाइक का कलर ब्लू है। वहीं, ये दिल्ली में रजिस्टर्ड है। कहने का मतलब ये है कि दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए आसान डील है। इसके ऑनर से डील के लिए सबसे पहले ड्रूम की वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट पर आप सर्च में एंटर करेंगे। यहां बाइक की डिटेल मिल जाएगी।
वहीं, आपको 1013 रुपये का टोकन अमाउंट भी जमा करना होगा। ये अमाउंट रिफंडेबल होगा। अगर डील किसी वजह से पूरी नहीं होती है तो ये रकम रिफंड हो जाएगी। ड्रूम वेबसाइट के मुताबिक सेलर के लिए पेमेंट ऑप्शन के तौर पर नेट बैंकिंग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड, चेक, NEFT-RTGS आदि उपलब्ध हैं।
नई बाइक की कीमतः आपको बता दें कि Bajaj Pulsar 125 CC के अपग्रेडेड वर्जन की शुरुआती कीमत 70 हजार रुपये से ज्यादा है। Pulsar 200 CC के इस बाइक की कीमत 1.50 लाख रुपये से भी ज्यादा है। इस बाइक में कई नए फीचर्स मिलते हैं।