Samsung Galaxy M02s Price: लॉन्च हुआ लेटेस्ट सैमसंग मोबाइल फोन, यहां जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक हर जरूरी डिटेल।
Samsung Galaxy M02s Price: हैंडसेट निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एम02एस को लॉन्च कर दिया है।
style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">
अहम खासियतों की बात करें तो इस Samsung Mobile फोन को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5000 एमएएच की दमदार बैटरी के साथ उतारा गया है, डिज़ाइन की बात करें तो सेल्फी कैमरा को फोन के फ्रंट पैनल पर दिए वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच में जगह मिली है।
Samsung Galaxy M02s Specifications: सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले की बात करें तो फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित सैमसंग वन यूआई पर काम करता है। फोन में 6.5 इंच (720×1,560 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले है।
प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में स्नैपड्रैगन 450 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 506 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है। फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है।
कैमरा: फोन के पिछले हिस्से में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है।
सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा, अपर्चर एफ/2.2 है। फोन में ISO कंट्रोल, ऑटो फ्लैश, डिज़िटल ज़ूम, एचडीआर समेत कई फीचर्स मिलते हैं।
style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">
बैटरी: फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है और यह 15 वॉट क्विक चार्ज सपोर्ट करती है।
Samsung Galaxy M02s Price
फोन के तीन कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, ब्लैक, ब्लू और रेड। फोन के 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत NPR 15,999 (लगभग 9,900 रुपये) है।
भारतीय बाजार में सैमसंग गैलेक्सी एम02एस कब लॉन्च होगा, जानने चाहते हैं तो यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं, बता दें कि भारत में इस हैंडसेट की कीमत 10 हजार रुपये से कम होगी।