Second hand Honda Activa 2021 यहाँ मिल रहे कम कीमत में शानदार पुराने स्कूटर; जानिये कैसे ख़रीदे

देश की राजधानी दिल्ली में दो वेरिएंट-स्टैंडर्ड और डीलक्स में आने वाले Honda Activa 6G की एक्स शोरूम कीमत क्रमशः 66,799 रुपये और 68,544 रुपये है।

बजट कम है, फिर भी बाइक या स्कूटी खरीदने का इरादा है तो आपको सेकेंड हैंड के ऑप्शन को चुनना चाहिए। 



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

आज हम एक ऐसी डील के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके तहत आप सस्ती कीमत में Honda Activa 3G (110cc) स्कूटी खरीद सकते हैं।

क्या है डीलः दरअसल, सेकेंड हैंड बाइक और का बेचने वाले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ड्रूम की वेबसाइट पर 33 हजार रुपये के रेंज में Honda Activa 3G (110cc) स्कूटी मिल रही है। 

पेट्रोल फ्यूल टैंक की ये स्कूटी करीब 2600 किलोमीटर चली है। माइलेज की बात करें तो 61 किलोमीटर प्रति घंटे की है। वहीं, इंजन 110 सीसी का है। इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल,एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के अलावा Anti-Theft Alarm भी है।

ब्लूटुथ और यूएसबी चार्जिंग की भी सुविधा मिल जाएगी। Honda Activa 3G फर्स्ट ऑनर के द्वारा बेची जा रही है। इसके ऑनर का पता गुरुग्राम में दिया गया है। मतलब ये कि दिल्ली और एनसीआर के लोगों के लिए ये डील ज्यादा फायदेमंद हो सकती है।

कैसे होगी डीलः अगर आप इस डील में दिलचस्पी रखते हैं तो आपको सबसे पहले ड्रूम की वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट पर आप सर्च में स्कूटी के मॉडल को एंटर करेंगे। 



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

यहां स्कूटी के बारे में जानकारी मिलेगी। इसके अलावा आपको 1223 रुपये का टोकन अमाउंट भी जमा करना होगा। ये टोकन अमाउंट रिफंडेबल होगा। मतलब ये कि डील पूरी नहीं होने की स्थिति में आपको पैसे लौटा दिए जाएंगे। वहीं, डील के लिए इस अमाउंट का भुगतान जरूरी है।

आपको बता दें कि नई होंडा एक्टिवा की कीमत 70 हजार रुपये के करीब है। देश की राजधानी दिल्ली में दो वेरिएंट-स्टैंडर्ड और डीलक्स में आने वाले स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत क्रमशः 66,799 रुपये और 68,544 रुपये है। 

आपको बता दें कि ये कीमत होंडा एक्टिवा 6G की है। इसके कई फीचर्स काफी अपग्रेडेड हैं।