Mi 11 Lite जल्द हो सकता है भारत में लॉंच; फीचर्स ओर कितनी होगी कीमत

टिप्सटर का कहना है कि Mi 11 Lite फोन की कीमत VND 7,50,000 (लगभग 23,600 रुपये) या VND 8,00,000 (लगभग 25,200 रुपये) के आसपास होगी।

Xiaomi कथित रूप से इन दिनों Mi 11 Lite स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। Mi 11 फ्लैगशिप स्मार्टफोन को पिछले महीने लॉन्च किया गया था और अब कंपनी इसके अन्य वेरिएंट्स भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। 



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

Mi 11 Pro स्मार्टफोन मी 11 की तुलना में अधिक प्रीमियम स्मार्टफोन होगा, जो कि फरवरी महीने में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं अब टिप्सटर ने जानकारी दी है कि कंपनी इसके मी 11 लाइट मॉडल पर भी काम कर रही है। 

यह मी 11 का टोन-डाउन वर्ज़न हो सकता है, जिसके स्पेसिफिकेशन व रेंडर्स ऑनलाइन लीक किए गए हैं। बताया जा रहा है कि यह फोन स्नैपड्रैगन 732 प्रोसेसर से लैस होगा और इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।

 Mi 11 Lite price, launch timeline (expected)

वियतनामी यूट्यूबर Pixel ने वीडियो पब्लिश करते हुए Mi 11 Lite के स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी है और इतना ही नहीं बल्कि स्मार्टफोन के कुछ रेंडर्स को भी साझा किया गया है। टिप्सटर का कहना है कि इस फोन की कीमत VND 7,50,000 (लगभग 23,600 रुपये) या VND 8,00,000 (लगभग 25,200 रुपये) होगी। 

यूट्यूबर के अनुसार, मी 11 लाइट स्मार्टफोन को वियतनाम में मार्च के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। यह फोन दो कलर ऑप्शन में आ सकता है एक ब्लू और दूसरा ब्लैक।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

 Mi 11 Lite design, specifications (expected)

यूट्यूबर द्वारा मी 11 लाइट के प्रमुख स्पेसिफिकेशन और रेंडर्स को लीक किया गया है। रेंडर्स में फ्लैट होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन के साथ सेल्फी कैमरा कटआउट देखा जा सकता है जो कि स्क्रीन के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में स्थित है।

 इसके अलावा फोन का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप वर्गाकार मॉड्यूल में स्थित है। तीन कैमरा सेंसर में से दो सेंसर काफी बड़े हैं, जबकि तीसरा सेंसर थोड़ा छोटा है।

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यूट्यूबर का कहना है कि मी 11 लाइट में फुल-एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले के साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मौजूद है। इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 732जी प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी जा सकती है।

फोटोग्राफी के लिए मी 11 लाइट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का होगा। 



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

यूट्यूबर ने यह भी उल्लेख किया है कि मी 11 लाइट में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है, लेकिन  रेंडर में यह कटआउट देखने को नहीं मिला है। फिलहाल, Xiaomi ने इस फोन के संबंध में किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, तो ऐसे में यह खबर अफवाह मात्र भी साबित हो सकती है।

टिप्सटर अभिषेक यादव ने संकेत दिए हैं कि मी 11 लाइट मॉडल भारत में Poco F2 के रूप में लॉन्च हो सकता है। कंपनी ने भारत में इस फोन को टीज़ करना शुरू कर दिया है। 

पोको एफ2 फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732जी प्रोसेसर और 4,250एमएएच बैटरी से लैस होगा। पोको एफ2 फोन एमोलेड डिस्प्ले और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट  के साथ भी दस्तक दे सकता है।