Maruti Suzuki Ertiga 5 लाख रुपये से कम में मिल रही 7 सीटर वाली, जानें कैसे खरीदें

Used Maruti Suzuki Cars: 5 लाख रुपये से कम में Truevalue पर मिल रही हैं Ertiga और Swift Dzire जैसी कारें। आइए आपको इन गाड़ियों से जुड़ी डिटेल्स के बारे में जानकारी देते हैं।

 Maruti Suzuki Ertiga 5 लाख रुपये से कम में मिल रही 7 सीटर वाली, जानें कैसे खरीदें

Second Hand Maruti Suzuki Cars: आपकी भी फैमिली अगर बड़ी है और आप 7 सीटर कार खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट ज्यादा नहीं है तो कोई बात नहीं आप सेकेंड हैंड गाड़ी खरीद सकते हैं। आप मारुति सुजुकी की यूज्ड कार फर्म Truevalue के जरिए 5 लाख रुपये से कम कीमत में Maruti Suzuki Ertiga जैसी 7 सीटर कार को खरीद सकते हैं।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="1981374933"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

Ertiga VDI Limited Edition: यह मारुति सुजुकी कार TrueValue की ओर से सर्टिफाइड है। इस कार के साथ ग्राहकों को तीन फ्री सर्विस और 6 महीने की वारंटी मिल रही है।

इस कार का डीजल वेरिएंट बिक्री के लिए उपलब्ध है, आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस कार को 70,150 किलोमीटर तक चला लिया गया है। बता दें कि इस कार को दूसरे मालिक द्वारा 4,85,000 रुपये में बेचा जा रहा है। बता दें की Maruti Suzuki की इस कार का ब्लैक रंग बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Swift Dzire VXI: मारुति सुजुकी की ये कार भी TrueValue की ओर से सर्टिफाइड है। इस कार का ग्रे कलर वेरिएंट बिक्री के लिए उपलब्ध है। बता दें की कार का 2015 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="1981374933"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

5 सालों में इस कार को 66124 किलोमीटर तक चला लिया गया है। गौर करने वाली बात यह है कि Swift Dzire का पेट्रोल वेरिएंट मिल रहा है और इस कार को पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है। ट्रू वैल्यू सर्टिफाइड होने का फायदा यह होगा कि आपको इस कार के साथ 6 महीने की वारंटी और 3 फ्री सर्विस मिल जाएंगी।

ध्यान दें: ऊपर बताई गई सभी कारों के बारे में जानकारी Truevalue वेबसाइट पर जानकारी के मुताबिक है। ये सभी कारें दिल्ली में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। पुरानी कार खरीदते वक्त गाड़ी की कंडीशन और दस्तावेजों की जांच स्वयं करें। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए ऑनलाइन लेन देन न करें।