Nokia C1 Plus एंट्री-लेवल स्मार्टफोन को मौजूदा Nokia C1 के अपग्रेड के रूप में पेश किया गया है और कंपनी का कहना है कि यह C1 के मुकाबले 10 गुना ज्यादा फास्ट होगा और बेहतर 4G स्पीड के साथ आएगा।
एंड्रॉयड 10 गो एडिशन के साथ लॉन्च हुआ Nokia C1 Plus, जानें सभी स्पेसिफिकेशन्स |
Nokia C1 Plus को HMD Global ने ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस एंट्री-लेवल स्मार्टफोन को मौजूदा Nokia C1 के अपग्रेड के रूप में पेश किया गया है
style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">
और कंपनी का कहना है कि यह C1 के मुकाबले 10 गुना ज्यादा फास्ट होगा और बेहतर 4G स्पीड के साथ आएगा। नोकिया सी1 की तरह नोकिया सी1 प्लस की खासियत भी स्टॉक एंड्रॉयड अनुभव है। फोन Android 10 (Go Edition) से लैस आता है और इसमें 2,500mAh बैटरी दी गई है।
Nokia C1 Plus price
Nokia C1 Plus को यूरोप में 69 यूरो (लगभग 6,200 रुपये) कीमत में लॉन्च किया गया है। यह HMD Global की ओर से अभी तक की सबसे सस्ती 4G पेशकश है। कंपनी ने इस फोन की उपलब्धता की सटीक जानकारी न देते हुए केवल इतना बताया है कि नोकिया सी1 प्लस ग्लोबल मार्केट में इस महीने के अंत तक उपलब्ध होगा। फोन को रेड और ब्लू रंग के विकल्पों में पेश किया गया है।
फिलहाल इसके भारत में लॉन्च होने को लेकर कंपनी की ओर से किसी प्रकार की घोषणा नहीं हुई है।
style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">
Nokia C1 Plus specifications
डुअल सिम नोकिया सी1 प्लस एंड्रॉयड 10 (गो एडिशन) पर चलता है। कंपनी का दावा है कि इस ओएस की वजह फोन में काफी स्पेस बचेगा, जिसके चलते इसमें 3000 तक गानें या 13 घंटों की एचडी वीडियो स्टोर की जा सकती है। इसमें 18: 9 आस्पेक्ट रेशियो वाला 5.45-इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिलता है। फोन 1 जीबी डीडीआर3 रैम और 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले अज्ञात क्वाड कोर प्रोसेसर से लैस आता है। बैक पर सिंगल और सामने की ओर भी सिंगल कैमरा सेंसर मिलता है। दोनों कैमरे फ्लैश के साथ आते हैं और इनका रिज़ॉल्यूशन 5-मेगापिक्सल है। रियर कैमरा एचडीआर इमेजिंग सपोर्ट करता है।
Nokia C1 Plus 16 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है और इसमें माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक) सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और चार्जिंग के लिए माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल हैं। नोकिया सी1 प्लस स्टैंडर्ड 5 वॉट चार्ज सपोर्ट के साथ आता है और इसमें 2,500mAh बैटरी शामिल है। इसमें रेडियो एफएम भी मिलता है। नोकिया सी1 प्लस का डायमेंशन 149.1x71.2x8.75 एमएम और वज़न 146 ग्राम है।