नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Year End 2020 : साल 2020 के अंत से पहले हम लगातार आपको ऑटो सेक्टर की बडी खबरों के बारे में बता रहे हैं, और अपने आज के लेख में हम आपके लिए लेकर आए हैं,
इस साल भारत में लाॅन्च हुइ तीन इलेक्ट्रिक गाड़ियां, 14 लाख से 1 करोड़ रुपये तक की है कीमत |
इस साल लाॅन्च होने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों की जानकारी। इस साल देखा जाए तो कोरोना ने कई वाहनों की लांचिंग को पीछे धकेल दिया है, हाालांकि साल के शुरुआती दौर में कुछ इलेक्ट्रिक वाहनों ने जरूर एंट्री ले ली है आइए विस्तार से बताते हैं।
style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">
1.MG Zs EV: साल के पहले महीने में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की शुरुआत की ब्रिटिश की वाहन निर्माता कंपनी MG ने। एमजी मोटर्स ने जनवरी के मिड में अपनी पहली फुली इलेक्ट्रिक एसयूवी Zs EV को लाॅन्च किया।
आकर्षक डिजाइन और शानदार ड्राइविंग रेंज से लैस इस कार की कीमत वर्तमान में 20.88 लाख रुपये से शुरू होती है।पावर स्पेशिफिकेशन की बात करेें तो इसमें 44.5kwh की बैटरी दी गई है। जो सिंगल चार्ज में 340km की दूरी तय करती है।
2. Tata Nexon: टाटा मोटर्स ने भी इस साल अपनी सबसे सुरक्षित एसयूवी नेक्साॅन के इलेक्ट्रिक वर्जन को लाॅन्च किया। जो इलेक्ट्रिक कारों में सबसे ज्यादा पसंद भी की गई है।
style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">
इस कार में कंपनी ने Ziptron तकनीक का प्रयोग किया है। टाटा नेक्साॅन ईवी की वर्तमान में कीमत 13.99 लाख रुपये से लेकर 15.99 लाख रुपये तक जाती है। जानकारी के लिए बता दें, यह कार सिंगल चार्ज में 312lkm तक की दूरी तय करने में सक्षम है। वहीं इसका बैटरी पैक वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट है।
3. Mercedes EQC: साल के अंत में Mercedes ने लग्जरी इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में एंट्री करते हुए अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार EQC को लाॅन्च किया। जाहिर है, मर्सिडीज की इलेक्ट्रिक एसयूवी है, तो लुक्स में अव्वाल ही होगा।
इस कार की कीमत कीमत 99.30 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी है। वहीं इसकी ड्रइविंग रेंज को लेकर दावा किया गया है कि यह सिंगल चार्ज में 350km किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। कंपनी इस कार के बैटरी पैक पर कंपनी आठ साल की वारंटी भी दे रही है।