पुरानी बाइक्स 15 से 24 हजार रुपये की रेंज में मिल रही है यहां, माइलेज देती है 80 KMPL की

यहां आपको 20 से 30 हजार रुपये की रेंज में बढ़िया बाइक मिल सकती है।

पुरानी बाइक्स 15 से 24 हजार रुपये की रेंज में मिल रही है यहां, माइलेज देती है 80 KMPL की 

पुरानी बाइक खरीदना कई मायनों में फायदेमंद साबित होता है। पुरानी बाइक खरीदने का सबसे ज्यादा फायदा आर्थिक तौर पर होता है। इसके अलावा नए राइडर्स के लिए भी पुरानी बाइक खरीदना सही माना जाता है। 



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

ऐसा इसलिए क्योंकि नए राइडर्स ने अभी-अभी बाइक चलाना सीखा है होता है। अगर आपका बजट कम है और पुरानी बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो कमर्शियल शॉपिंग साइट ‘Droom’ वेबसाइट के जरिए आप बेहतरीन विकल्प तलाश सकते हैं।

आप इस वेबसाइट पर अपनी पसंद की बाइक और बजट को सेट कर सकते हैं। वेबसाइट आपके मुताबिक बाइक्स डिसप्ले करेगी। यहां आपको 20 से 30 हजार रुपये की रेंज में बढ़िया बाइक मिल सकती है।

Bajaj Discover 100M 2013: यह बाइक बजाज की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में से एक है। इस बाइक का 2013 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। 



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

Droom वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक यह बाइक 16,500 हजार किलो मीटर चल चुकी है। इसके साथ ही यह 80 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसमें 94.38 सीसी का इंजन लगा है। इसका व्हील साइज 17 इंच का है। इसकी कीमत 24,000 रुपये रखी गई है। बाइक के पहले मालिक द्वारा इसे बेचा जा रहा है।

Hero CBZ Xtreme 150cc: इस बाइक का 2008 का मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। Droom वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक यह बाइक 46,000 हजार किलो मीटर चल चुकी है। इसके साथ ही यह 65 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसमें 149.2 सीसी का इंजन लगा है। इसका व्हील साइज 18 इंच का है। इसकी कीमत 16,350 रुपये रखी गई है। बाइक के पहले मालिक द्वारा इसे बेचा जा रहा है।

Hero Karizma 223cc: इस बाइक का 2006 का मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। Droom वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक यह बाइक 38,000 हजार किलो मीटर चल चुकी है। इसके साथ ही यह 65 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसमें 223 सीसी का इंजन लगा है। इसका व्हील साइज 18 इंच का है। इसकी कीमत 15,000 रुपये रखी गई है। बाइक के पहले मालिक द्वारा इसे बेचा जा रहा है।