15 से 25 हजार रुपये की रेंज में मिल रही पुरानी बाइक्स, 83 KMPL का देती हे माइलेज

Second Hand Bikes Under 25 Thousand: अगर आप 20 से 30 हजार रुपये की रेंज में बेहतरीन माइलेज वाली बाइक्स खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको इस वेबसाइट पर मौजूद कुछ बाइक्स की जानकारी दे रहे हैं।

15 से 25 हजार रुपये की रेंज में मिल रही पुरानी बाइक्स, 83 KMPL का देती हे माइलेज

Second Hand Bikes Under 25 Thousand: पुरानी कार की ही तरह सेकेंड हैंड बाइक्स का बाजार भी दिन प्रति दिन बढ़ रहा है। अगर आपका बजट कम है तो नई बाइक खरीदने की बजाय आप पुरानी बाइक खरीद सकते हैं।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="1981374933"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">


पुरानी बाइक खरीदने पर एक ग्राहक को आर्थिक तौर पर फायदा होता है। पुरानी खरीदने से पहले ग्राहकों के मन में सबसे बड़ा कन्फ्यूजन इस बात को लेकर होता है कि वे कहां से पुरानी बाइक खरीदें।

दरअसल बाजार में ऐसे कई विकल्प मौजूद हैं जिसकी वजह से ग्राहक असमंजस की स्थिति में रहते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि घर बैठे-बैठे ही पुरानी बाइक्स की जानकारी हासिल की जा सकती है। कमर्शियल शॉपिंग साइट Droom के जरिए ऐसा संभव है।

यहां आप अपने बजट और पसंदीदा कंपनी की बाइक को सेलेक्ट कर सकते हैं। आसानी से उस बाइक के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं जो आपकी प्रायॉरिटी लिस्ट में हैं। अगर आप 20 से 30 हजार रुपये की रेंज में बेहतरीन माइलेज वाली बाइक्स खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको इस वेबसाइट पर मौजूद कुछ बाइक्स की जानकारी दे रहे हैं।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="1981374933"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

Bajaj Discover 100M: यह बाइक बजाज की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में से एक है। इस बाइक का 2013 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। Droom वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक यह बाइक 16,500 हजार किलो मीटर चल चुकी है। इसके साथ ही यह 80 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसमें 149 सीसी का इंजन लगा है। इसके साथ ही व्हील साइज 17 इंच का है। इसकी कीमत 24,000 रुपये रखी गई है।

Hero HF Deluxe 100cc: यह बाइक हीरो की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में से एक है। इस बाइक का 2014 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह बाइक 35,000 हजार किलो मीटर चल चुकी है। इसके साथ ही यह 83 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसमें 97.2 सीसी का इंजन लगा है। इसके साथ ही व्हील साइज 17 इंच का है। इसकी कीमत 23,000 रुपये रखी गई है।

Bajaj Discover 135cc: इस बाइक का 2007 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह बाइक 65,000 हजार किलो मीटर चल चुकी है। इसके साथ ही यह 65 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसमें 134.21 सीसी का इंजन लगा है। इसके साथ ही व्हील साइज 17 इंच का है। इसकी कीमत 15,700 रुपये रखी गई है।

नोट: बाइक्स से जुड़ी जो भी जानकारी यहां पर दी गई है वह Droom वेबसाइट पर जानकारी के मुताबिक है। पुरानी बाइक खरीदते वक्त दस्तावेजों व गाड़ी की कंडीशन की जांच स्वयं करें। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए ऑनलाइन लेन देन न करें। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की ये सभी बाइक्स दिल्ली सर्किल में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।