वर्ल्ड नंबर-2 बल्लेबाज बाबर आजम न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर, पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बयान में कहा कि आजम का स्कैन कराया गया जिसमें फ्रेक्चर की पुष्टि हुई जिससे वह कम से कम 12 दिन तक नेट सत्र में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। बाबर टी20 में दुनिया के नंबर-2 बल्लेबाज हैं। वे पहले स्थान पर काबिज इंग्लैंड के डेविड मलान से 44 अंक पीछे हैं।

 वर्ल्ड नंबर-2 बल्लेबाज बाबर आजम न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर, पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका


पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है। टीम वहां तीन टी20 मैचों की सीरीज और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली। टी20 सीरीज से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। 



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">


कप्तान बाबर आजम अंगूठे में चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। दोनों देशों के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत अगले सप्ताह होगी। आजम को रविवार को पाकिस्तानी टीम के क्वींसटाउन में अभ्यास सत्र के दौरान दाहिने हाथ के अंगूठे में चोट लग गई।


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बयान में कहा कि आजम का स्कैन कराया गया जिसमें फ्रेक्चर की पुष्टि हुई जिससे वह कम से कम 12 दिन तक नेट सत्र में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। 

पीसीबी ने कहा, ‘‘इस दौरान डाक्टर बाबर की चोट पर नजर बनाये रखेंगे जिसके बाद ही पहले टेस्ट में उनकी भागीदारी की पुष्टि होगी।’’ टी20 सीरीज आकलैंड में 18 दिसंबर को शुरू होगी जिसके बाद हैमिल्टन में 20 दिसंबर और नेपियर में 22 दिसंबर को मैच खेले जायेंगे। पहला टेस्ट 26 दिसंबर से शुरू होगा।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

पाकिस्तानी टीम के मुख्य कोच मिसबाह उल हक ने कहा, ‘‘मैंने बाबर से बात की है और वह टी20 सीरीज में नहीं खेल पाने से दुखी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें अभी काफी क्रिकेट खेलना है और हम उम्मीद करते हैं कि वह जल्द से जल्द पूर्ण फिटनेस हासिल करे ताकि वह प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी कर सकें।’’ बाबर टी20 में दुनिया के नंबर-2 बल्लेबाज हैं। वे पहले स्थान पर काबिज इंग्लैंड के डेविड मलान से 44 अंक पीछे हैं।

बाबर के करियर की बात करें तो उन्होंने 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ लाहौर में पहला वनडे मैच खेला था। इसके बाद 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में पहला टी20 और 2016 में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ दुबई में पहला टेस्ट खेला था। बाबर ने 29 टेस्ट में 45.44 की औसत से 2045 रन बनाए हैं। इस दौरान 5 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं। वनडे की बात करें तो 77 मैचों में उन्होंने 55.93 की औसत से 3580 रन बनाए हैं। इनमें 12 शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं। टी20 में उन्होंने 44 मैच में 5.93 की औसत से 1681 रन बनाए हैं। इस दौरान 16 अर्धशतक जड़े हैं।