यहां मिल रही हे मात्र 20 से 30 हजार रुपये में पुरानी बाइक्स, जानिये कैसे उठाएं फायदा

Second Hand Bikes Under 30 Thousands: आप इस प्लेटफॉर्म के जरिए अपनी पसंद की बाइक को सर्च कर सकते हैं और इसके साथ ही बजट के मुताबिक बाइक को चुन सकते हैं। अगर आपका बजट 20 से 30 हजार रुपये है तो आपको इस रेंज में बाइक मिल जाएगी।

Second Hand Bikes Under 30 Thousands: पुरानी बाइक खरीदना कई मायनों में फायदेमंद माना जाता है। अगर आपका बजट कम है और नई बाइक खरीदने में असमर्थ हैं तो पुरानी बाइक खरीदना एक बेहतर विकल्प माना जाता है। इसके साथ ही अगर आप अभी बाइक चलाना सीख रहे हैं तो पुरानी बाइक खरीद सकते हैं।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

.

पुरानी बाइक नई बाइक के मुकाबले काफी सस्ते दाम पर मिल जाती है। पुरानी बाइक खरीदने से पहले ग्राहकों के मन में एक सवाल होता है कि वे पुरानी बाइक आखिरकार कहां से खरीदें? दरअसल पुरानी बाइक खरीदने के लिए लोगों के पास कई तरह के विकल्प मौजूद रहते हैं।

ऐसे में अगर आप पैसों की कमी के चलते नई बाइक नहीं खरीद पा रहे हैं तो कमर्शियल शॉपिंग साइट ‘Droom’ वेबसाइट के जरिए आप बेहतरीन विकल्प तलाश सकते हैं। 

आप इस प्लेटफॉर्म के जरिए अपनी पसंद की बाइक को सर्च कर सकते हैं और इसके साथ ही बजट के मुताबिक बाइक को चुन सकते हैं। अगर आपका बजट 20 से 30 हजार रुपये है तो आपको इस रेंज में बाइक मिल जाएगी।

Bajaj Pulsar 135LS: इस बाइक का 2013 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। Droom वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक यह बाइक 27,755 हजार किलो मीटर चल चुकी है। 

इसके साथ ही यह 64 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसमें 135 सीसी का इंजन लगा है। 

इसका व्हील साइज 17 इंच का है। इसकी कीमत 24,400 रुपये रखी गई है। बाइक के पहले मालिक द्वारा इसे बेचा जा रहा है।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

Bajaj Avenger 220cc: इस बाइक का 2011 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक यह बाइक 39,000 हजार किलो मीटर चल चुकी है। 

इसके साथ ही यह 40 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसमें 220 सीसी का इंजन लगा है। इसका व्हील साइज 17 इंच का है। इसकी कीमत 30,000 रुपये रखी गई है। बाइक के पहले मालिक द्वारा इसे बेचा जा रहा है।

Hero Splendor plus 100cc: इस बाइक का 2016 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक यह बाइक 9,000 हजार किलो मीटर चल चुकी है। 

इसके साथ ही यह 81 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसमें 100 सीसी का इंजन लगा है। इसका व्हील साइज 18 इंच का है। इसकी कीमत 31,900 रुपये रखी गई है। बाइक के पहले मालिक द्वारा इसे बेचा जा रहा है।