यहां मिल रही है 20 हजार रुपये से भी कम में पुरानी बाइक्स, जानिये कैसे उठाएं फायदा

Second Hand Bikes Under 20 Thousands: कमर्शियल शॉपिंग साइट ‘Droom’ वेबसाइट के जरिए आप बेहतरीन विकल्प तलाश सकते हैं। आप इस प्लेटफॉर्म के जरिए अपनी पसंद की बाइक को सर्च कर सकते हैं और इसके साथ ही बजट के मुताबिक बाइक को चुन सकते हैं।

Second Hand Bikes Under 20 Thousands: पुरानी बाइक खरीदना कई मायनों में फायदेमंद माना जाता है। पुरानी बाइक का बाजार बीते कुछ सालों में तेजी से फैला है। कई लोग नई बाइक खरीदना कम पसंद करते हैं और पुरानी बाइक से अपनी जरूरत को पूरा कर लेते हैं। पुरानी बाइक खरीदना का सबसे बड़ा फायदा यह है कि एक ग्राहक अपनी जरूरत को तो पूरा कर ही लेता है साथ ही साथ मोटी बचत भी कर लेता है।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

एक नई बाइक की कीमत के आधे से भी कम दाम में ग्राहक को पुरानी बाइक हासिल हो जाती है। एक फायदा यह भी है कि अगर कोई बाइक चलाना सीखना चाहता है या सीख रहा है तो पुरानी बाइक खरीद सकता है। 

हालांकि पुरानी बाइक खरीदने से पहले ग्राहकों के मन में सबसे बड़ा सवाल यह होता है कि वे आखिरकार पुरानी बाइक कहां से खरीदें? ऐसा इसलिए क्योंकि बाजार में ऐसे कई विकल्प मौजूद हैं जो कि पुरानी बाइक सेल करते हैं।

कमर्शियल शॉपिंग साइट ‘Droom’ वेबसाइट के जरिए आप बेहतरीन विकल्प तलाश सकते हैं। आप इस प्लेटफॉर्म के जरिए अपनी पसंद की बाइक को सर्च कर सकते हैं और इसके साथ ही बजट के मुताबिक बाइक को चुन सकते हैं। यहां आपको 20 हजार रुपये की रेंज में बाइक मिल सकती है। 

हालांकि यह इसपर निर्भर करता है कि आप कौन सी कंपनी की कौन सी बाइक को खरीदना चाहते हैं। ये हैं कुछ विकल्प:-

Bajaj Avenger 200cc: इस बाइक का 2009 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। बाइक के पहले मालिक द्वारा इसे बेचा जा रहा है। यह बाइक 30,000 हजार किलो मीटर चल चुकी है। 

इसके साथ ही यह 53 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसमें 220 सीसी का इंजन लगा है। इसका व्हील साइज 17 इंच का है। इसकी कीमत 20,827 रुपये रखी गई है।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

Hero Ignitor Disc 125cc: इस बाइक का 2012 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। बाइक के पहले मालिक द्वारा इसे बेचा जा रहा है। यह बाइक 52,000 हजार किलो मीटर चल चुकी है। 

इसके साथ ही यह 55 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसमें 125 सीसी का इंजन लगा है। इसका व्हील साइज 17 इंच का है। इसकी कीमत 17,000 रुपये रखी गई है।

Hero CBZ Xtreme 150cc: इस बाइक का 2014 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। बाइक के पहले मालिक द्वारा इसे बेचा जा रहा है। यह बाइक 76,544 हजार किलो मीटर चल चुकी है। 

इसके साथ ही यह 65 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसमें 149.2 सीसी का इंजन लगा है। इसका व्हील साइज 18 इंच का है। इसकी कीमत 21,100 रुपये रखी गई है।

नोट: ऊपर बताई गई Bikes से जुड़ी जानकारी Droom वेबसाइट पर जानकारी के मुताबिक है। ये सभी बाइक्स दिल्ली सर्किल में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। 

पुरानी बाइक खरीदते दौरान दस्तावेज और गाड़ी की कंडीशन की जांच स्वयं करें। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए ऑनलाइन लेन देन न करें।