25 से 40 हजार रुपये की रेंज में यहां मिल रही पुरानी बाइक्स! Second Hand Bikes Under Fourty Thousand

इस प्लेटफॉर्म पर ग्राहकों को पुरानी बाइक्स के बारे में विस्तार से घर बैठे ही जानकारी हासिल हो जाती है। अगर आप 30 से 40 हजार रुपये की रेंज में बेहतरीन माइलेज वाली बाइक्स खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको इस वेबसाइट पर मौजूद कुछ बाइक्स की जानकारी दे रहे हैं।

 यहां 25 से 40 हजार रुपये की रेंज में यहां मिल रही पुरानी बाइक्स! एक बाइक तो देती है 58 KMPL की माइलेज


पुरानी कार की तरह ही पुरानी बाइक्स की खरीद पर भी फायदे मिलते हैं। नई बाइक खरीदने की बजाय कई लोग पुरानी बाइक खरीद कर अपनी जरूरत को पूरा करते हैं। नई बाइक खरीदने के मुकाबले पुरानी बाइक की खरीद पर एक ग्राहक मोटी रकम बचा लेता है।


style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="1981374933"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">


पुरानी बाइक्स खरीदने से पहले ग्राहकों के मन में कई तरह के सवाल होते हैं। ग्राहक असमंजस की स्थिति में होते हैं कि पुरानी बाइक कहां से खरीदें। बाजार में पुरानी बाइक्स खरीदने के कई विक्लप मौजूद हैं। इनमें से एक विकल्प कमर्शियल शॉपिंग साइट Droom भी है।

इस प्लेटफॉर्म पर ग्राहकों को पुरानी बाइक्स के बारे में विस्तार से घर बैठे ही जानकारी हासिल हो जाती है। अगर आप 30 से 40 हजार रुपये की रेंज में बेहतरीन माइलेज वाली बाइक्स खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको इस वेबसाइट पर मौजूद कुछ बाइक्स की जानकारी दे रहे हैं।

Yamaha FZ16 150cc: यह बाइक यामहा की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में से एक है। इस बाइक का 2010 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। Droom वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक यह बाइक 52 हजार किलो मीटर चल चुकी है। इसके साथ ही यह 58 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसमें 149 सीसी का इंजन लगा है। इसके साथ ही व्हील साइज 17 इंच का है। इसकी कीमत 27,000 रुपये रखी गई है।

Honda CBR 150R Deluxe: इस बाइक का 2012 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। Droom वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक यह बाइक 27 हजार किलो मीटर चल चुकी है। इसके साथ ही यह 38 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसमें 149 सीसी का इंजन लगा है। इसके साथ ही व्हील साइज 17 इंच का है। इसकी कीमत 34,683 रुपये रखी गई है।

Bajaj V15 150cc: इस बाइक का 2017 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक यह बाइक 14 हजार किलो मीटर चल चुकी है। इसके साथ ही यह 57 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसमें 149.50 सीसी का इंजन लगा है। इसके साथ ही व्हील साइज 18 इंच का है। इसकी कीमत 38 हजार रुपये रखी गई है।