JRBT MTS Recruitment 2020-21: मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 28 दिसंबर, 2020 से 11 फरवरी, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
ग्रुप डी के 2500 पदों पर भर्ती, 41 वर्ष तक के उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन |
JRBT MTS Recruitment 2020-21: ज्वाइंट रिक्रूटमेंट बोर्ड (JRB), डायरेक्टोरेट ऑफ एम्प्लॉयमेंट सर्विसेज एंड मैनपावर प्लानिंग, त्रिपुरा ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) ग्रुप डी नॉन – टेक्निकल के पद के लिए एक भर्ती अधिसूचना जारी की है। इन पदों कि कुल संख्या 2500 हैं। इन पदों पर आवेदन शुरू होने की तिथि 28 दिसंबर, 2020 है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 फरवरी, 2020 है।
style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="1981374933"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">
शैक्षिक योग्यता: मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) पदों पर आवेदन करने के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 8वीं पास होना चाहिए, जबकि एससी, एसटी और पीएच उम्मीदवारों को कम से कम 5वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 200 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की गई है। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 11 फरवरी, 2021 है। आवेदन शुल्क और शैक्षिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
आवेदन प्रक्रिया: मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 28 दिसंबर, 2020 से 11 फरवरी, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
आयु सीमा: इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 41 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। यह परीक्षा कुल 100 नंबर की होगी जिसमें 85 नंबर लिखित परीक्षा के और 15 नंबर इंटरव्यू के होंगे। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 4840 से 13,000 रुपए का वेतनमान दिया जाएगा। उम्मीदवार चयन प्रक्रिया और वेतनमान की पूर्ण जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।