3 लाख के बजट में यहां मिल रही हे Volkswagen Polo और Honda City जैसी कारे, जानिये कैसे खरीदे

करीब 61,230 किलोमीटर चली हुई Volkswagen Polo ग्राहकों के लिए 2.85 लाख में उपलब्ध है।

देश में सेकंड हैंड या यूज्ड कारों का बाजार भी फल-फूल रहा है। कुछ लोग कम बजट के चलते सेकंड हैंड कार लेते हैं तो कुछ नौसिखिया पहले पुरानी कार पर प्रैक्टिस करना बेहतर समझते हैं। 



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

अगर आप यूज्ड कार खरीदना चाहते हैं और आपका बजट 3 लाख के आस-पास है तो कार खरीदने का आपका सपना साकार हो सकता है। इस बजट में आप Maruti Suzuki Alto 800 के अलावा Volkswagen Polo, Honda City या Volkswagen Vento जैसी शानदार कारें खरीद सकते हैं।

Spinny, Truebil, और Quickr जैसी वेबसाइटों पर ऐसी कारों की फेहरिस्त मौजूद है जो आपके बजट में फिट बैठ सकती है। Spinny पर 2012 Hyundai i10 Magna CNG कार 2.65 लाख में उपलब्ध है। 

इसके अलावा Hyundai i10, Datsun Redi-GO जैसे विकल्प भी मौजूद हैं। इसी तरह 2011 Toyota Etios Liva G, 2.69 लाख और 2016 Renault Kwid RXT, 2.49 लाख में उपलब्ध हैं। 



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

करीब 61,230 किलोमीटर चली हुई Volkswagen Polo ग्राहकों के लिए 2.85 लाख में उपलब्ध है। Spinny ने ग्राहकों को लुभाने के लिए एक साल की वारंटी और पांच दिनों के अंदर मनी बैक गारंटी जैसे विकल्प भी रखे हैं।

इसके अलावा 2011 Honda City 1.5 V AT भी इस कतार में मौजूद है। हालांकि यह कार 73,040 किलोमीटर चली हुई है। इस कार की कीमत 3 लाख रुपया है। 2009 Maruti Suzuki SX4 ZXi कार की कीमत 2.4 लाख है। 

यह कार भी 75,559 किलोमीटर चली हुई है। Truebil ने ग्राहकों को तीन दिनों के अंदर मनी बैक गारंटी का विकल्प भी दिया है।

Sedan को लेकर कुछ अन्य विकल्प भी मौजूद हैं। इनमें 90,000 किलोमीटर चली हुई Volkswagen Vento diesel भी है। इसकी कीमत 2.1 लाख है।