यहां 31 से 40 हजार रुपये की रेंज में मिल रही पुरानी बाइक्स, जल्दी से क्लीक कर के देखे

Second Hand Bikes Under 40 Thousand: पुरानी बाइक खरीदना कई मायनों में फायदेमंद माना जाता है इनमें से एक फायदा तो यह है कि ग्राहक के कई सारे पैसे बच जाते हैं। वहीं जिनका बजट कम है तो वह पुरानी बाइक खरीद कर अपनी जरूरत को पूरा कर सकते हैं। पुरानी बाइक की खरीद के लिए कई सारे विक्लप मौजूद हैं ऐसे में हम आपको कमर्शियल शॉपिंग साइट Droom पर उपलब्ध बाइक की जानकारी देंगे।

 यहां 31 से 40 हजार रुपये की रेंज में मिल रही पुरानी बाइक्स, जल्दी से क्लीक कर के देखे

Second Hand Bikes Under 40 Thousand: पुरानी कार की ही तरह भारतीय बाजार में सेकेंड हैंड बाइक की खरीद का चलना तेजी से बढ़ा है। कई प्लेटफॉर्म मार्केट में उपलब्ध हैं जो कि ऑनलाइन ही ग्राहकों को पुरानी बाइक्स की जानकारी देते हैं। इन प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर ग्राहक अपनी जरूरत और बजट के मुताबिक बाइक्स की जानकारी हासिल कर सकता है। इसके साथ ही विक्रेता से बात कर बाइक को खरीद सकता है।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="1981374933"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

पुरानी बाइक खरीदना कई मायनों में फायदेमंद माना जाता है इनमें से एक फायदा तो यह है कि ग्राहक के कई सारे पैसे बच जाते हैं। वहीं जिनका बजट कम है तो वह पुरानी बाइक खरीद कर अपनी जरूरत को पूरा कर सकते हैं। पुरानी बाइक की खरीद के लिए कई सारे विक्लप मौजूद हैं ऐसे में हम आपको कमर्शियल शॉपिंग साइट Droom पर उपलब्ध बाइक की जानकारी देंगे।

इस वेबसाइट पर बेहद ही कम दाम पर आपको बढ़िया बाइक मिल सकती है। आप किस तरह की बाइक खरीदना चाहते हैं यह आप पर निर्भर करता है। मसलन आप कौन सी कंपनी की बाइक तलाश रहे हैं या बाइक कितने किलो मीटर चल चुकी है। यहां आपको 30 से 40 हजार रुपये की रेंज में बाइक्स मिल जाएगी।

Bajaj Discover 125cc: यह बाइक बजाज की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में से एक है। इस बाइक का 2018 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। Droom वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक यह बाइक 11 हजार किलो मीटर चल चुकी है। इसके साथ ही यह 65 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसमें 124.60 सीसी का इंजन लगा है। इसके साथ ही व्हील साइज 17 इंच का है। इसकी कीमत 37,525 रुपये रखी गई है।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="1981374933"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

Hero Splendor plus 100cc: 100 सीसी की यह बाइक 31,900 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस बाइक का 2016 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह बाइक के पहले मालिक द्वारा बेची जा रही है। 81 किलो मीटर प्रति लीटर की माइलेज देने वाली यह बाइक 9,000 किलो मीटर चल चुकी है। इसका व्हील साइज 17 इंच का है।

Bajaj V15 150cc: 149 सीसी की यह बाइक 35,460 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह बाइक के पहले मालिक द्वारा बेची जा रही है। 57 किलो मीटर प्रति लीटर की माइलेज देने वाली इस बाइक का 2016 मॉडल बेचा जा रहा है। यह बाइक 4,500 किलो मीटर चल चुकी है। इसका व्हील साइज 18 इंच का है।

नोट: बाइक्स से जुड़ी जो भी जानकारी यहां पर दी गई है वह Droom वेबसाइट पर जानकारी के मुताबिक है। पुरानी बाइक खरीदते वक्त दस्तावेजों व गाड़ी की कंडीशन की जांच स्वयं करें। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए ऑनलाइन लेन देन न करें। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की ये सभी बाइक्स दिल्ली सर्किल में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।