5 से 10 हजार रुपए में यहां मिल रही है Honda, Hero, Bajaj जैसी गाड़िया , जानिये कैसे उठाये फायदा

अगर आप भी बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं लेकिन पैसों की कमी के कारण नहीं खरीद पा रहे हैं तो अब अपनी जरूरत को पुरानी बाइक खरीद कर पूरा कर सकते हैं। साथ ही अगर आप एक नए राइडर हैं यानी बाइक चलाना सीख रहे हैं तो भी पुरानी बाइक खरीदना फायदे का सौदा माना जाता है। 

लेकिन पुरानी बाइक खरीदने से पहले सबसे बड़ा सवाल यह होता है कि वे बाइक आखिरकार कहां से खरीदें? आज हम आपको बता रहे हैं कि कहां से आप आराम से पुरानी बाइक सस्ते में खरीद सकते हैं। 



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

आप कमर्शियल शॉपिंग साइट Droom के जरिए कम कीमत में पुरानी बाइक्स को खरीद सकते हैं। आप ऑनलाइन ही अपनी पसंद की बाइक सर्च कर सकते हैं और इसके साथ ही विक्रेता के से संपर्क कर सकते हैं। यहां आपको 5 से 10 हजार रुपये की रेंज में कई पुरानी बाइक मिल जाएंगी।

TVS Victor 110cc: वेबासाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक यह बाइक 5 हजार रुपये में खरीदी जा सकती है। 74 किलो मीटर प्रति लीटर की माइलेज देने वाली इस बाइक में 109.4 सीसी का इंजन लगा है। 

इस बाइक का 2004 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। बाइक के पहले मालिक द्वारा इसे बेचा जा रहा है। इसका व्हील साइज 17 इंच है।

TVS Apache 150cc: वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस बाइक का 2009 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। बाइक के पहले मालिक द्वारा इस बाइक को 10,200 रुपये में बेचा जा रहा है। 



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

यह बाइक 71,474 किलोमीटर तक चलाई जा चुकी है। बाइक 45 kmpl का माइलेज देती है और इसका व्हील साइज 17 इंच है। इस बाइक में 147.5 सीसी का इंजन लगा है।

TVS Star City 110cc: इस बाइक का 2006 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। बाइक के पहले मालिक द्वारा इस बाइक को 9,000 रुपये में बेचा जा रहा है। यह बाइक 72,302 किलोमीटर तक चलाई जा चुकी है। 

बाइक 85 kmpl का माइलेज देती है और इसका व्हील साइज 17 इंच है। इस बाइक में 110 सीसी का इंजन लगा है।