64MP कैमरा वाले Oppo Reno 5 Pro 5G और Oppo Reno 5 5G लॉन्च, क्या खूबियां हैं इन स्मार्टफोन्स में जानिए

Oppo Reno 5 5G Price, Latest Smartphones: ओप्पो ने लॉन्च किए दो लेटेस्ट Oppo Phone। जानें Oppo Reno 5 Pro 5G Price और दोनों ही स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन।

 64MP कैमरा वाले Oppo Reno 5 Pro 5G और Oppo Reno 5 5G लॉन्च, क्या खूबियां हैं इन स्मार्टफोन्स में जानिए

Oppo Reno 5 5G Price, Oppo Reno 5 Pro 5G Price: हैंडसेट निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपने दो Latest Smartphones लॉन्च कर दिए हैं। नए Oppo Mobile फोन शानदार स्पेसिफिकेशन  जैसे ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, क्वाड रियर कैमरा सेटअप और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस हैं। आइए आपको लेटेस्ट Oppo Phone के सभी फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

Oppo Reno 5 5G specifications: सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले: डुअल-सिम (नैनो) वाला ओप्पो रेनो 5 5जी स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित कलरओएस 11.1 पर काम करता है। फोन में 6.43 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले है, इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़, स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.7 प्रतिशत और पिक्सल डेनसिटी 410 पिक्सल प्रति इंच है।

प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 620 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है। फोन में 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज है।

कैमरा: फोन के पिछले हिस्से में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.7 है। साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/ 2.2 है।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 औ 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।

कनेक्टिविटी: फोन में डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.1, ग्लोनास, जीपीएस / ए-जीपीएस, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक और चार्जिंग सपोर्ट के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

बैटरी: 4,300 mAh की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है और यह 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

डाइमेंशन: Oppo Reno 5 5G की लंबाई-चौड़ाई 159.1×73.4×7.9 मिलीमीटर और वजन 172 ग्राम है। स्टैरी नाइट वेरिएंट का वजन 180 ग्राम है।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

Oppo Reno 5 Pro 5G specifications

सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले: डुअल-सिम (नैनो) वाला ओप्पो रेनो 5 प्रो 5जी स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित कलरओएस 11.1 पर चलता है। फोन में 6.55 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 92.1 प्रतिशत, रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और पिक्सल डेनसिटी 402 पिक्सल प्रति इंच है।

प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: इस ओप्पो मोबाइल फोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 1000+ प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए एआरएम जी77 एमसी9 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है। फोन में 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव नहीं है।

Oppo MobileOppo Reno 5 5G और Oppo Reno 5 Pro 5G से उठा पर्दा, जानें फीचर्स

कैमरा: इस ओप्पो स्मार्टफोन के बैक पैनल पर ओप्पो रेनो 5 5जी के समान ही रियर और फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।

कनेक्टिविटी: फोन में ब्लूटूथ वर्जन 5.1, डुअल-बैंड वाई-फाई, जीपीएस/ए-जीपीएस, ग्लोनास, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक और चार्जिंग सपोर्ट के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।

बैटरी: फोन में 4,300 एमएएच की बैटरी जान फूंकने के लिए दी गई है और यह 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

डाइमेंशन: Oppo Reno 5 Pro 5G की लंबाई-चौड़ाई 159.7×73.2×7.6 मिलीमीटर और वजन 173 ग्राम है।