मात्र 75 हजार के डाउनपेमेंट में घर लाये Hyundai Grand i10, जानिये कितनी देनी पड़ेगी EMI

Hyundai Grand i10 Magna के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो माइलेज 20 किलोमीटर प्रति लीटर है।

नए साल में Hyundai के कार की कीमतें बढ़ने वाली हैं। अभी कंपनी ने ये नहीं बताया है कि कीमतों में कितना इजाफा होने वाला है। 



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

लेकिन आप Hyundai के पॉप्युलर Grand i10 Magna को सिर्फ 75 हजार रुपये के डाउनपेमेंट पर घर ले जा सकते हैं। आइए जानते हैं कि प्रति दिन के हिसाब से आपकी जेब पर कितने रुपये का बोझ पड़ेगा।

समझें ईएमआई का गणित: carwale.com के मुताबिक अगर आप 75 हजार रुपये का डाउनपेमेंट करते हैं तो प्रति दिन के हिसाब से 300 रुपये की किस्त बनेगी। 

वहीं, मासिक आधार पर देखें तो सात साल के लिए 8,995 रुपये की ईएमआई देनी होगी। ईएमआई का ये कैल्कुलशन 7.50 फीसदी ब्याज दर के आधार पर है। 

आपको बता दें कि एसबीआई नए साल के मौके पर 7.50 फीसदी की दर से कार लोन दे रहा है। अगर Grand i10 Magna के ऑन-रोड कीमत की बात करें तो 6.61 लाख रुपये है।

कार की खासियत: Hyundai Grand i10 Magna के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो माइलेज 20 किलोमीटर प्रति लीटर है। वहीं, इंजन 1197 cc, ट्रांसमिशन मैनुअल है। 

इसके अलावा पेट्रोल फ्यूल टैंक वाली ये कार 5 सीटर है। इसके एक अन्य वेरिएंट Sportz 1.2 Kappa VTVT के कीमत की बात करें तो 6.90 लाख रुपये है।

1 जनवरी से बढ़ेगी कीमतें: बता दें कि नए साल में मारुति, Hyundai समेत लगभग सभी कार कंपनियों ने कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया है। हालांकि, कंपनियों ने अब तक ये नहीं बताया है कि किस मॉडल या वेरिएंट पर कीमतों में कितना इजाफा होगा।