Amazon Fab Phones Fest: आपको भी खरीदना है नया मोबाइल तो Samsung Galaxy M31s के अलावा Apple iPhone 7 समेत इन स्मार्टफोन मॉडल्स पर मिल रही है भारी छूट।
Amazon Fab Phones Fest: आप भी अगर साल 2020 के खत्म होने से पहले खुद के लिए एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि आज Amazon Sale का आखिरी दिन है। सेल के दौरान कई स्मार्टफोन्स को बंपर डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है। आइए आपको इस विषय में जानकारी देते हैं कि कौन-कौन से मॉडल्स को सस्ते में खरीदने का मौका है।
style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">
Samsung Galaxy M51 Price in India: 7000 mAh बैटरी वाले इस Samsung Mobile फोन को अमेजन सेल में 6000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 22,999 रुपये (एमआरपी 28,999 रुपये) में बेचा जा रहा है। इसका मतलब यह फोन 21 प्रतिशत की छूट के साथ बेचा जा रहा है।
Redmi 9 Prime Price in India: 5020 एमएएच की बैटरी वाले इस Redmi Mobile फोन को अमेजन सेल के दौरान 21 प्रतिशत की छूट के बाद 10,999 रुपये (एमआरपी 13,999 रुपये) में मिल रहा है। इसका मतलब यह फोन एमआरपी से 3 हजार रुपये सस्ते में मिल रहा है।
Samsung Galaxy M31s Price in India: 64 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप वाले इस सैमसंग स्मार्टफोन को 15 प्रतिशत की छूट के बाद 19,499 रुपये (एमआरपी 22,999 रुपये) में बेचा जा रहा है। इस फोन को एमआरपी से 3,500 रुपये से कम कीमत में खरीदा जा सकता है।
Apple iPhone 7 Price in India: इस Apple iPhone मॉडल का 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 20 प्रतिशत की छूट के बाद 23,990 रुपये (एमआरपी 29,900 रुपये) में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसका मतलब यह फोन एमआरपी स 5901 रुपये सस्ते में मिल रहा है।
ऐसे पाएं एक्सट्रा डिस्काउंट: यदि आप सेल के दौरान खरीदारी करते वक्त एचडीएफसी बैंक कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 1,500 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है। इसके अलावा ग्राहकों की सहूलियत के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा भी होगी।