इन Android Tv मॉडल्स पर होगी 15,000 रुपये तक की बचत, जल्दी से देखे ऑफर सिमित समय के लिए हे

43 inch LED Tv: खरीदना है आपको भी 43 inch Android TV मॉडल तो Flipkart पर Realme के अलावा Nokia और Kodak ब्रांड के टीवी मॉडल्स पर मिल रही बंपर छूट।

इन Android Tv मॉडल्स पर होगी 15,000 रुपये तक की बचत, जल्दी से देखे ऑफर सिमित समय के लिए हे

43 inch Smart Tv: आप अगर घर के लिए नया Android TV खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आप लोगों को ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर सबसे ज्यादा छूट के साथ बिक रहे 43 इंच वाले LED TV मॉडल्स के बारे में आपको विस्तार से जानकारी मुहैया कराएंगे। साथ ही आपको इन टीवी मॉडल्स की कुछ खासियतों के बारे में भी जानकारी देंगे।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="1981374933"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

43 inch Nokia Smart TV (43TAFHDN)

Qualcomm Snapdragon 888Qualcomm Snapdragon 888: इस लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ 2021 में आएंगे ये 5 दमदार स्मार्टफोन्स, देखें लिस्टnokia mobileNokia C3 Price: नोकिया का ये बजट स्मार्टफोन हुआ सस्ता, जानें नई कीमत

आप भी अगर 43 इंच वाला Android Tv खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस Nokia LED Tv मॉडल को 37 प्रतिशत की छूट के बाद 24,999 रुपये (एमआरपी 39,999 रुपये) में बेचा जा रहा है।

इसका मतलब यह हुआ कि ग्राहक इस टीवी मॉडल को एमआरपी से 15,000 रुपये सस्ते में खरीद सकते हैं। Nokia Android Tv ओटीटी एप्स जैसे कि Amazon Prime Video, Netflix के अलावा Disney+ Hotstar और यूट्यूब (YouTube) को सपोर्ट करता है।

टीवी में ग्राहकों को एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम, गूगल असिस्टेंट और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस टीवी का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ और साउंड आउटपुट 39 वॉट है।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="1981374933"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

43 inch Kodak Smart Tv (43CA2022)

25 हजार रुपये से कम बजट वाले ग्राहक इस Kodak Android Tv का भी विकल्प देख सकते हैं। इस टीवी मॉडल को 34 प्रतिशत की छूट के बाद 24,999 रुपये (एमआरपी 37,999 रुपये) में बेचा जा रहा है।

इस Kodak LED Tv मॉडल को एमआरपी से 13,000 रुपये सस्ते में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। ये टीवी मॉडल भी Netflix के अलावा Amazon Prime Video और Disney Plus Hotstar, यूट्यूब जैसे OTT Apps को सपोर्ट करता है।

एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले इस टीवी मॉडल में ग्राहकों को गूगल असिस्टेंट और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। डिस्प्ले की बात करें तो टीवी अल्ट्रा एचडी (4K) के साथ आता है और इसका रिजॉल्यूशन 3840X2160 पिक्सल है। टीवी 30 वॉट का साउंड आउटपुट और 60 हर्ट्ज़ के रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

43 inch Realme Smart TV

इस Realme Android TV मॉडल पर फ्लिपकार्ट पर केवल 7 प्रतिशत की छूट ही मिल रही है। छूट के बाद इस टीवी मॉडल को 23,999 रुपये (एमआरपी 25,999 रुपये) में बेचा जा रहा है।

इस टीवी मॉडल को एमआरपी से 2,000 रुपये सस्ते में खरीद सकते हैं। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि टीवी मॉडल 24 वॉट का साउंड आउटपुट और 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आता है। टीवी फुल-एचडी है और इसका रिजॉल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है।