Bajaj Platina 100 Kick Start: बजाज ने लांच किया प्लेटिना का नयी किक स्टार्ट मोटरसाइकिल, कीमत कितनी हे जानिये

Bajaj Platina 100 Kick Start: इस Bajaj Bike का सस्ता किक स्टार्ट वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया गया है। जानें कितनी है कीमत और क्या-क्या हुआ बदलाव।

Bajaj Platina 100 Kick Start बजाज ने लांच किया प्लेटिना का नयी किक स्टार्ट मोटरसाइकिल, कीमत कितनी हे जानिये 

Bajaj Platina 100 Kick Start: भारत में बजाज ऑटो ने प्लेटिना 100 का किक स्टार्ट वैरिएंट ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया है। दमदार इंजन क्षमता और आकर्षक लुक वाले इस बाइक की कीमत 51,667 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। यह वेरिएंट BS6 Platina 100 ES से करीब 8,000 रुपये सस्ता है।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

जैसा कि प्लेटिना केएस के नाम से पता चलता है इस बाइक में ग्राहकों को इलेक्ट्रिक स्टार्ट सिस्टम नहीं बल्कि किक स्टार्ट सिस्टम मिलेगा और यही इस वेरिएंट के कीमत की प्रमुख वज़ह भी है।

मिलेंगे कई बदलाव: आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि बजाज प्लेटिना 100 में किक स्टार्ट सिस्टम के अलावा ग्राहकों को नाइट्रॉक्स सस्पेंशन, ट्यूबलेस टायर्स और कुछ कॉस्मेटिक ट्विक्स भी देखने को मिलेंगे।

उतारे गए हैं दो नए कलर मॉडल: बाइक के दो नए कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, कॉकटेल वाइन रेड के साथ एबोनी ब्लैक और सिल्वर डिकल्स।

इंजन: इस Bajaj Bike में 102cc का BS6 कम्पलाइंट इंजन मिलता है और यह 8 बीएचपी पावर और 8 nm टॉर्क जेनरेट करता है। Bajaj Platina 100 KS बाइक 90 kmph की टॉप स्पीड देती है।

मिलेंगे ये फीचर्स: नए Platina 100 KS वेरिएंट में एलईडी डीआरएल हेडलैंप, न्यूली डिज़ाइन इंडीगेटर और मिरर, प्रोटेक्टिव टैंक पैड, वाइड रबर फ़ुटपैड और कंर्फट के लिए हैंडगार्ड जैसे फीचर्स मिलते हैं।

सस्पेंशन: सस्पेंशन की बात की जाए तो फ्रंट में 135 mm टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और बाइक के पिछले हिस्से में 110 mm हाइड्रोलिक शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन का इस्तेमाल हुआ है।