Bajaj V15 और Yamaha FZs जैसी बाइक्स 35 से 40 हजार की रेंज़ में मिल रही हैं यहाँ, जाने क्यों मिल रही हे इतनी सस्ती बाइक

Second Hand Bikes: खरीदनी है आपको भी Used Bike और बजट है 35 से 40 हजार रुपये के बीच तो मिलेंगी Yamaha FZs के अलावा Bajaj V15 और Honda CB Unicorn जैसी बाइक्स। जानें इनसे जुड़ी डिटेल्स।

 Bajaj V15 और Yamaha FZs जैसी बाइक्स 35 से 40 हजार की रेंज़ में मिल रही हैं यहाँ, जाने क्यों मिल रही हे इतनी सस्ती बाइक


Second Hand Bikes, Used Bikes: आपका बजट अगर नई बाइक खरीदने का नहीं है और आप 35 से 40 हजार रुपये के प्राइस रेंज़ में पुरानी या फिर कह लीजिए सेकेंड हैंड बाइक की तलाश में हैं तो आप कमर्शियल शॉपिंग साइट Droom के जरिए कम कीमत में पुरानी बाइक्स को खरीद सकते हैं।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">


35 हजार से 40 हजार रुपये के प्राइस रेंज़ के बीच आपको Yamaha FZs के अलावा Bajaj V15 और Honda CB Unicorn जैसी बाइक्स आसानी से मिल जाएंगी। आइए आपको अब इन Bikes से जुड़ी जानकारी देते हैं।

Yamaha FZs 150cc: इस Yamaha Bike का 2013 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। 

बाइक के दूसरे मालिक द्वारा इस बाइक को 39,999 रुपये में बेचा जा रहा है। पिछले सात सालों में Yamaha FZs बाइक 19,500 किलोमीटर तक चलाई जा चुकी है। बाइक 45 kmpl का माइलेज देती है और इसका व्हील साइज 17 इंच है।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

Bajaj V15 150cc: इस Bajaj Bike का 2016 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। बाइक को पहले मालिक द्वारा 35,460 रुपये में बेचा जा रहा है। पिछले चार सालों में ये बाइक 4,500 किलोमीटर तक चलाई जा चुकी है। बाइक 57 kmpl का माइलेज देती है और इसका व्हील साइज 18 इंच है।

Honda CB Unicorn 160 STD: इस Honda Bike का 2016 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। बाइक को इसके पहले मालिक द्वारा 39,300 रुपये में बेचा जा रहा है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस बाइक को पिछले चार सालों में 53,000 किलोमीटर तक चला लिया गया है। बाइक 52 Kmpl का माइलेज देती है और इसका व्हील साइज 17 इंच है।

नोट: ऊपर बताई गई Bikes से जुड़ी जानकारी Droom वेबसाइट पर जानकारी के मुताबिक है। ये सभी बाइक्स दिल्ली सर्किल में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। पुरानी बाइक खरीदते दौरान दस्तावेज और गाड़ी की कंडीशन की जांच स्वयं करें। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए ऑनलाइन लेन देन न करें।