जनवरी में लॉन्च होगी ये धांसू गाड़िया; जानिये कीमत ओर फीचर्स

देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स 2021 की शुरुआत नए कार के लॉन्च करने जा रही है। कंपनी 13 जनवरी को टाटा अल्ट्रोज टर्बो पेट्रोल (Altroz turbo petrol) मॉडल लॉन्च करेगी। 

ऑटोकार की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अगले महीने टाटा ग्रेविटास 7-सीटर (Tata Gravitas 7-seater) भी लाएगी। इन दोनों मॉडल्स के अलावा टाटा HBX कॉन्सेप्ट आधारित मिनी एसयूवी और हैरियर पेट्रोल मॉडल भी अगले साल की शुरुआत में आ सकते हैं। 



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

कैसी होगी नई अल्ट्रोज

टाटा अल्ट्रोज टर्बो पेट्रोल की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 108bhp की पावर और 140Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। 

यह टाटा नेक्सॉन में दिए गए Revotron इंजन का ही एक रूप होगा। रिपोर्ट की मानें तो इस प्रीमियम हैचबैक में मैनुअल गियरबॉक्स के साथ नया 7-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन (DCT) भी मिलेगा। 

कंपनी का कहना है कि इसका डुअल-क्लच गियरबॉक्स पारंपरिक DCT और टॉर्क कनवर्टर ट्रांसमिशन के मुकाबले किफायती होगा। 

डिजाइन और स्टाइलिंग के मामले में कार में किसी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिलेगा, हालांकि पीछे की तरफ Turbo की बैजिंग जरूर दी जाएगी। इस कार की Maruti Baleno और Hyundai i20 से टक्कर होगी।

टाटा ग्रेविटास की बात करें तो 

टाटा ग्रेविटास कंपनी की टाटा हैरियर का ही बड़ा रूप होगा। कार का व्हीलबेस तो उतना ही रहने वाला है, हालांकि इसकी लंबाई और ऊंचाई हैरियर के मुकाबले क्रमश: 63mm और 80mm ज्यादा होगी। 

यह एक 7 सीटर एसयूवी होगी, जिसमें थर्ड रो दी जाएगी। हैरियर के मुकाबले इसमें अंदर और बाहर भी कई बदलाव देखने को मिलेंगे। कार में 2.0 लीटर, 4-सिलिंडर डीजल इंजन दिया जाएगा, जो हैरियर में भी मिलता है। यह इंजन 168bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा।