न्यूजीलैंड ने दूसरा टेस्ट भी पारी के अंतर से जीता, वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल की रेस में कायम

न्यूजीलैंड के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी बढ़ गईं हैं। वह वर्ल्ड चैंपियनशिप की अंक तालिका में अब इंग्लैंड को पीछे छोड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।

न्यूजीलैंड ने दूसरा टेस्ट भी पारी के अंतर से जीता, वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल की रेस में कायम

न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से जीत ली। उसने दूसरे मैच में भी पारी के अंतर से जीत हासिल की। न्यूजीलैंड दूसरा टेस्ट मैच एक पारी और 12 रन से जीता। 



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

इस जीत से वह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी टॉप पर पहुंच गई। साथ ही उसके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी बढ़ गईं।

वह वर्ल्ड चैंपियनशिप की अंक तालिका में अब इंग्लैंड को पीछे छोड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। न्यूजीलैंड ने अब तक 4 सीरीज में 9 मैच खेले हैं। इनमें से उसने 5 टेस्ट में जीत हासिल की है, जबकि 4 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीतने के साथ ही उसके 300 अंक हो गए हैं। इंग्लैंड के 292 अंक हैं। वह चौथे नंबर पर खिसक गया है। ऑस्ट्रेलिया पहले और टीम इंडिया दूसरे नंबर पर हैं।

वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व मैदान पर खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 114 ओवर में 460 रन बनाए। उसकी ओर से हेनरी निकोल्स ने 21 चौके और एक छक्के की मदद से 280 गेंदों में 174 रन की पारी खेली। पुछल्ले बल्लेबाज नील वैगनर ने 8 चौके और 4 छक्के की मदद से 42 गेंद में नाबाद 66 रन बनाए।

वेस्टइंडीज की पहली पारी 56.4 ओवर में महज 131 रन पर सिमट गई। इस तरह उसे फॉलोऑन खेलना पड़ा। फॉलोऑन खेलने उतरी वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में भी शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसका पहला विकेट महज 37 रन के स्कोर पर गिर गया था।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

उसके 41 रन पर दो विकेट गिर चुके थे। हालांकि, इसके बाद शमाह ब्रूक्स और जॉन कैम्पबेल ने तीसरे विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी की। ब्रूक्स 36 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, उनकी जगह आए रोस्टन चेज बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। चार रन के भीतर जॉन कैम्पबेल भी पवेलियन लौट गए।

एक समय वेस्टइंडीज का स्कोर 134 रन पर 5 विकेट हो गया था। इसके बाद कप्तान जेसन होल्डर ने पहले जेमाइन ब्लैकवुड के साथ 36 रन की साझेदारी की। बाद में अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे विकेटकीपर जोशुआ ड सिल्वा के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी की।

जेसन होल्डर के आउट होने के बाद 65 रन के भीतर वेस्टइंडीज के बाकी 3 बल्लेबाज भी पवेलियन लौट गए। जोशुआ 57 रन बनाकर आउट हुए। अलजारी जोसेफ ने 24 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी, काइल जैमिसन ने 2-2 विकेट लिए। ट्रेंट बोल्ट और नील वैगनर ने 3-3 विकेट अपने नाम किए। हेनरी निकोल्स मैन ऑफ द मैच और काइल जैमिसन प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए।