बिहार के एक शख्स ने अपनी ही पत्नी को लगाया जुए में दांव पर; उसके बाद हुआ गैंग रेप जानिये क्या हे मामला

मामला पुलिस के पास पहले ही पहुंचा था, पर ये असल खुलासा अब हुआ कि पति ने दबाव बनाकर पत्नी से बयान बदलवा दिया था। पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि एसिड से वह खुद जली है। गैंगरेप की बात भी उसने इस दौरान छिपाई।

 बिहार के एक शख्स ने अपनी ही पत्नी को लगाया जुए में दांव पर; उसके बाद हुआ गैंग रेप जानिये क्या हे मामला


बिहार के भागलपुर में एक शख्स ने अपनी दलित पत्नी को ही जुए में दांव पर लगा दिया था। नतीजा ये हुआ कि वह उसे बाजी में हार भी गया, जिसके बाद पत्नी के साथ हैवानियत का शिकार हुई। 



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">


जुआ जीतने वालों ने उसका गैंगरेप किया, जबकि बाद में खुद पति ने उसे तेजाब से जला दिया। इतना ही नहीं, उसे तेजाब पिलाने का प्रयास भी किया।

मामला पुलिस के पास पहले ही पहुंचा था, पर ये असल खुलासा अब हुआ कि पति ने दबाव बनाकर पत्नी से बयान बदलवा दिया था। पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि एसिड से वह खुद जली है। गैंगरेप की बात भी उसने इस दौरान छिपाई।

पीड़िता के मुताबिक, “पति ने मुझे धमकाया था कि अगर मैं उसके हिसाब से बयान नहीं दर्ज कराऊंगी तो वह मुझे घर से भगा देगा। डर के मारे मैंने वही, किया जैसा उसने कहा था।”

आरोपी से महिला की शादी करीब 10 साल पहले हुई थी। मगर उनका अभी तक बच्चा नहीं हुआ। 



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में महिला के हवाले से बताया गया कि बच्चा पैदा नहीं होने की वजह से पति उसे बीते कुछ समय से परेशान करता रहा है। अक्टूबर में पति ने महिला को जुए में दांव पर लगा दिया था।

बकौल महिला, “चूंकि, मेरे चेहरे पर काली पट्टी बांध दी गई थी, इसलिए मैं हैवानियत करने वालों की शिनाख्त नहीं कर पाई। बाद में दो नवंबर को पति ने तेजाब से मुझे जला दिया। इस दौरान मेरे पेट, हाथ चेहरा और गर्दन पर जख्म आए। हालांकि, इलाज से ठीक हो गई। पर वहां पर बयान बदलवा दिया गया था।”

हॉस्पिटल से घर आने के बाद कुछ दिन तक तो पति-पत्नी साथ रहे। मगर महिला का आरोप है कि थोड़े दिनों बाद वह फिर से मारपीट करने लगा। एक दिन इसी से आजिज आकर वह मायके भाग आई। परिवार वाले उसे लेकर स्थानीय नेता के पास आरोपी पति की शिकायत करने पहुंचे। केस वहां से पुलिस के पास पहुंचा, जिसके बाद जांच शुरू हुई।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस का कहना है कि केस का स्पीड ट्रायल होगा।