BMW 3 Series का limousine मॉडल जल्द होगा भारत में लॉन्च, जानिये फीचर्स और कीमत

जर्मनी की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी BMW भारतीय बाजार में अपने व्हीकल लाइन-अप को अपडेट करते हुए नई BMW 3 Series ग्रां लिमोजिन को लॉन्च करने जा रही है। 

जानकारी के अनुसार इस लग्जरी कार को आगामी 21 जनवरी को बाजार में बिक्री के लिए पेश किया जाएगा। जब इस कार को पेश किया जाएगा तो यह देश की सबसे लंबी और स्पेसिएश एंट्री लेवल सिडान कार होगी। 



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

हालांकि इसका डिजाइन और लुक स्टैंडर्ड कार जैसा ही है लेकिन इसमें आपको बेहतर लेगरूम मिलता है। ऐसा माना जा रहा है कि इसे भी CLAR प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया गया है। 

बाजार में आने के बाद यह कार मुख्य रूप से Audi A4 और Jaguar XE जैसी कारों को टक्कर देगी। कार के भीतर कंपनी उन्हीं फीचर्स को शामिल करेगी जो कि स्टैंडर्ड मॉडल में दिए गए हैं। 

इस कार में 10.25 इंच का ट्च स्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, 3D नेविगेशन, रियर पार्क एसिस्ट और 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाएगा। 

जहां तक इंजन की बात है तो कंपनी इसमें 2.0 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर युक्त टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन का प्रयोग करेगी। यह इंजन 255 bhp की पावर और 400 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 

इसके अलावां इसके डीजल वर्जन में 2.0 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर युक्त इंजन दिया जाएगा, जो कि 188 bhp की पावर और 400 Nm  का टॉर्क जेनरेट करता है। 



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

इस कार का व्हीलबेस ज्यादा होगा जिससे यह कार आकार में भी लंबी होगी और कार के भीतर आपको ज्यादा स्पेस भी मिलेगा। यह कार स्टैंडर्ड मॉडल से 120mm तक ज्यादा लंबी होगी। 

जहां तक कीमत की बात है तो यह कार 3 सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल से महंगी होगी, जिसकी कीमत 42.30 लाख रुपये से लेकर 49.30 लाख रुपये के बीच है।