Poco Days Sale Flipkart: नया पोको मोबाइल खरीदने का है प्लान तो सेल में Poco M2 Pro के अलावा Poco X2 और Poco X3 समेत कई स्मार्टफोन्स पर है भारी डिस्काउंट। जानें किस स्मार्टफोन पर है कितने प्रतिशत की छूट।
Flipkart पर चल रही है Poco Days Sale: सेल, Poco X3 और Poco C3 समेत इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा हे डिस्काउंट |
style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि पोको डेज़ सेल में 5 पोको स्मार्टफोन्स हैं जो सस्ते में बेचे जा रहे हैं। सेल के दौरान ग्राहकों को Poco X3, Poco C3 के अलावा Poco M2, Poco M2 Pro और Poco X2 स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट मिल रहा है।
Poco X3 Price in India
इस Poco Mobile फोन की कुछ अहम खासियतों की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में 64 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप और सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलता है। 6000 mAh की बैटरी इस Poco Phone में जान फूंकने का काम करती है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 732जी प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।
Flipkart पर चल रही पोको डेज़ सेल के दौरान इस स्मार्टफोन को डिस्काउंट के बाद 15,999 रुपये (एमआरपी 19,999 रुपये) में बेचा जा रहा है। इस दाम में आपको 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। इसका मतलब ये फोन 20 प्रतिशत की छूट के साथ उपलब्ध है।
style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">
Poco C3 Price in India
इस पोको स्मार्टफोन की कुछ अहम खासियतों की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 5000 mAh की दमदार बैटरी और मीडियाटेक हीलियो जी35 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है।
Poco Days SalePoco Days Sale: Poco C3 समेत कई स्मार्टफोन्स पर है डिस्काउंट
Poco C3 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को सेल के दौरान डिस्काउंट के बाद 6,999 रुपये (एमआरपी 9,999 रुपये) में बेचा जा रहा है। इसका मतलब पोको स्मार्टफोन 30 प्रतिशत की छूट के साथ मिल रहा है।
Poco M2 Price in India
इस Poco Mobile फोन की कुछ अहम खासियतों की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर चार रियर कैमरे दिए गए हैं। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए पोको एम2 स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।
style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">
Poco M2 को डिस्काउंट के बाद 9,999 रुपये (एमआरपी 12,999 रुपये) में बेचा जा रहा है। इस दाम में आपको इस मोबाइल फोन का 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। इसका मतलब ये फोन 23 प्रतिशत की छूट के साथ मिल रहा है।
Poco M2 Pro Price in India
इस Poco Phone की कुछ अहम खासियतों की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में 48 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप, 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर, 5000 एमएएच की दमदार बैटरी और स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर मिलेगा।
Poco M2 Pro को 23 प्रतिशत की छूट के बाद 12,999 रुपये (एमआरपी 16,999 रुपये) में बेचा जा रहा है। इस दाम में ग्राहकों को 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा।
Poco X2 Price in India
इस पोको स्मार्टफोन की कुछ अहम खासियतों की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप और सेल्फी के शौकीन लोगों के लिए फ्रंट में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।
फोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट और 4500 एमएएच की दमदार बैटरी मिलती है। इस फोन को Poco Days Sale में 21 प्रतिशत की छूट के बाद 14,999 रुपये (एमआरपी 18,999 रुपये) में बेचा जा रहा है। इस दाम में 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा।