ग्राहक ऑनलाइन भी पुरानी गाड़ियों की जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके लिए भी इंटरनेट पर कई तरह के विकल्प मौजूद हैं। पुराने वाहन की बिक्री करने वाले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Cars24 भी इनमें से एक है। यहां आपको 3 से 4 लाख रुपये के बीच में फोर्ड ईको स्पोर्ट्स आसानी से मिल जाएंगी।
Ford Ecosport कार यहां 4 लाख रुपये तक की रेंज में मिल रही पुरानी, कैसे उठाएं फायदा जानिए |
पुरानी कारों की मांग भारतीय बाजार में बीते कुछ सालों में तेजी से बढ़ी है। पुरानी कार खरीदने का सबसे बड़ा फायदा आर्थिक तौर पर होता है। एक ग्राहक जिसका बजट कम है लेकिन वह अपनी जरूरत को पूरा करना चाहता है तो वह पुरानी कार खरीदना ज्यादा बेहतर समझता है।
style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">
एक ग्राहक अपने इस फैसले से लाखों रुपये की बचत कर लेता है। पुरानी कार खरीदने के लिए बाजार में कई तरह के विकल्प मौजदू हैं। ऐसे में ग्राहकों को समझ नहीं आता कि वे कहां से कार खरीदें। ग्राहक ऑनलाइन भी पुरानी गाड़ियों की जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके लिए भी इंटरनेट पर कई तरह के विकल्प मौजूद हैं। पुराने वाहन की बिक्री करने वाले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Cars24 भी इनमें से एक है। यहां आपको 3 से 4 लाख रुपये के बीच में फोर्ड ईको स्पोर्ट्स आसानी से मिल जाएंगी।
2013 Ford Ecosport 1.5 TREND TDCI: फोर्ड ईको स्पोर्ट्स की इस कार का 2013 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस कार के 1.5 TREND TDCI वेरिएंट की कीमत 3,25,000 रुपये हैं। यह गाड़ी डीजल इंजन वाली है और इसके दूसरे मालिक द्वारा बेची जा रही है। कार 38,344 किलोमीटर तक चली है।
2013 Ford Ecosport 1.5 TITANIUMTDCI OPT: फोर्ड ईको स्पोर्ट्स कार अलग-अलग वेरिएंट में आती है। ऐसे में Cars24 की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इसका 2013 1.5 TITANIUMTDCI OPT मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह कार 3,41,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह कार 1,18,962 किलो मीटर चल चुकी है। डीजल इंजन वाली यह कार कार के लिए पहले मालिक द्वारा बेची जा रही है।
style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">
2016 Ford Figo Aspire 1.5 TREND DIESEL: कंपनी की इस कार का 2016 मॉडल 3,90,000 रुपये में बेचा जा रहा है। गहरे नीले रंग की यह कार के पहले मालिक द्वारा बेची जा रही है। यह कार 77,945 किलो मीटर चल चुकी है। यह गाड़ी डीजल इंजन वाली है।
महंगी होने जा रही कार: फोर्ड इंडिया 1 जनवरी से अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने वाली है. कंपनी का कहना है कि वह विभिन्न मॉडल्स के दाम में 3 फीसदी तक का इजाफा करेगी। इसकी वजह बढ़ती इनपुट कॉस्ट है।
फोर्ड के अलावा मारूति इंडिया ने भी ऐसा ही फैसला लिया है। कंपनी ने भी इनपुट कॉस्ट का हवाला दिया है।