नई Fortuner जल्द लॉन्च होगी भारत में 10 नए वेरिएंट और 9 कलर्स के साथ; जानिये कीमत ओर फीचर्स

भारतीय बाजार में नई टोयोटा फॉर्च्यूनर (2021 Toyota Fortuner) 6 जनवरी को लॉन्च होने जा रही है। 

कार की ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले ही इसके वेरिएंट और कलर डीटेल्स ऑनलाइन लीक हो गई हैं। लीक्ड रिपोर्ट के मुताबिक, 2021 टोयोटा फॉर्च्यूनर कुल 10 वेरिएंट और 9 कलर्स में आएगी। इसके अलावा कार में दो इंजन ऑप्शन और तीन गियरबॉक्स का विकल्प दिया जाएगा। 



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

पहले से दमदार इंजन

कार में पहले से दमदार इंजन ऑप्शन दिया जाएगा जो 2.8 लीटर टर्बो डीजल होगा। यह इंजन 204bhp की पावर और 500Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा 2.7 लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प भी मिलता रहेगा। पेट्रोल इंजन 164bhp की पावर और 245Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। ट्रांसमिशन विकल्प के रूप में 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ऑप्शन दिए जाएंगे। 

कलर्स की बात करें तो यह कुल 9 कलर ऑप्शन में आएगी, जिसमें 8 मोनोटोन और एक डुअल-टोन कलर होगा। मोनोटोन कलर्स में पर्ल व्हाइट, सुपर व्हाइट, स्पार्कलिंग ब्लैक, ग्रे मैटेलिक, एटिट्यूड ब्लैक, सिल्वर मैटेलिक, फैंटम ब्राउन और ब्रोंज शामिल हैं। डुअल टोन में पर्ल व्हाइट के साथ मैट ब्लैक कलर दिया जाएगा। ग्राहक तीन प्रकार के इंटीरियर कलर्स में से चुन सकेंगे। 

ऐसे होंगे फीचर्स

नई टोयोटा फॉर्च्यूनर के एक्सटीरियर में भी कई बदलाव किए जाएंगे। इसमें नए एलईडी डीआरएल के साथ LED प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, बड़े फॉग लैंप्स के साथ नए फ्रंट बंपर और सिल्वर स्किड प्लेट दी जा सकती हैं। कार में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा जो एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट करेगा। इसके अलावा इसमें 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, जेबीएल ऑडियो सिस्टम, 7 एयरबैग्स, लेन डिपार्चर वॉर्निंग और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।