Honda Jazz 2020: यूरो एनसीएपी क्रैश टेस्ट में भी साबित हो गया है कि अडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी के मामले में ये एक सुरक्षित कार है।
Honda की 5 सीटर कार 25 हजार रुपये के डाउनपेमेंट में घर ले जाएं, सेफ्टी के लिए मिला है 5 स्टार |
style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">
BS6 Honda Jazz 2020 की कीमत 7.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है। अगर आप 25 हजार रुपये का डाउन पेमेंट करते हैं तो आपको सात साल के लिए मासिक ईएमआई 12,700 रुपये के करीब देनी होगी। आपको यहां बता दें कि मासिक ईएमआई का कैल्कुलेशन आठ फीसदी के ऑटो लोन के आधार पर किया गया है।
आप जितना ज्यादा डाउनपेमेंट करेंगे, उतनी ही कम ईएमआई का भुगतान करना होगा। कंपनी स्टॉक क्लीयरेंस के लिए दिसंबर महीने में जैज पर 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट भी दे रही है। कहने का मतलब ये है कि अगर दिसंबर में आप खरीदते हैं तो आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है।
style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">
कार की खासियत: Honda Jazz 2020 5-सीटर कार है, इसमें पांच लोग बैठ सकते हैं। इस फोर व्हीलर गाड़ी में 1.2 लीटर बीएस6 पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 110 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, कंपनी 90 पीएस की पावर, 5-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दे रही है।
सेफ्टी के लिहाज से इस गाड़ी में ड्यूल फ्रंट एयरबैग है। ईबीडी, एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर भी सभी वैरिएंट में मिल जाएंगे। यूरो एनसीएपी क्रैश टेस्ट में भी साबित हो गया है कि अडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी के मामले में ये एक सुरक्षित कार है। यह कार तीन वेरिएंट वी, वीएक्स और जेडएक्स में उपलब्ध है।