Honda Amaze 3.50 लाख रुपये से भी कम कीमत में घर ले लाये, जानिये क्यों मिल रही हे इतनी सस्ती

नई Honda Amaze के कीमत की बात करें तो 6.99 लाख से 9.85 लाख रुपये के बीच है।

Honda Amaze 3.50 लाख रुपये से भी कम कीमत में घर ले लाये, जानिये क्यों मिल रही हे इतनी सस्ती 

अगर आप नई कार खरीदने के लिए बजट नहीं जुटा पा रहे हैं तो सेकेंड हैंड कार बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। दरअसल, कई ऐसी ऑनलाइन कंपनियां हैं जो सेकेंड हैंड कार बेचती हैं, उनमें से एक cardekho.com है।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">


इस वेबसाइट पर आप सिर्फ 3.35 लाख रुपये में Honda Amaze S I-Vtech  कार खरीद सकते हैं। वहीं, मामूली रकम डाउनपेमेंट कर एक साल तक के लिए ईएमआई का विकल्प भी उपलब्ध है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक मासिक ईएमआई 26,929 रुपये से शुरू होती है। ये ईएमआई सिर्फ एक साल के लिए है। अब आइए जानते हैं कार की कुछ खास बातें।

सेकेंड हैंड Honda Amaze कार 2013 मॉडल का है। इस कार को पहले मालिक द्वारा ही बेचा जा रहा है। वहीं, कार अब तक 45,048 किलोमीटर चली है। 



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

जबकि 1198 CC और Max Power 86.7 bhp है। टॉर्क 109Nm@ 4500rpm, माइलेज 18kmpl है। ग्रे कलर की Honda Amaze 5 सीटर कार है।

इस कार में एसी, हीटर जैसी बेसिक सुविधाएं भी मौजूद हैं। बेचने वाले शख्स से डील करने के लिए आपको वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इस वेबसाइट पर अपना नाम और मोबाइल नंबर एंटर करना होगा। इसके बाद आपको बेचने वाले शख्स के बारे में जानकारी मिलेगी।

नई Honda Amaze की क्या है कीमत: अगर नई Honda Amaze के कीमत की बात करें तो 6.99 लाख से 9.85 लाख रुपये के बीच है। दिसंबर महीने में होंडा अमेज पर कुल 37,000 रुपये तक डिस्काउंट ऑफर्स भी मिल रहा है। Honda Amaze चार वेरिएंट ई, एस, वी और वीएक्स में उपलब्ध है।