Honda Aviator और Hero Maestro स्कूटर 30 हजार रुपये से कम में मिल रहे, जानें पूरी डिटेल्स

Used Scooters: बजट अगर 30 हजार रुपये तक है तो इस प्राइस रेंज़ में Honda Aviator के अलावा Hero Maestro और Suzuki Swish जैसे स्कूटर मिल जाएंगे, जानें डिटेल्स।

 Honda Aviator और Hero Maestro स्कूटर 30 हजार रुपये से कम में मिल रहे, जानें पूरी डिटेल्स

Second Hand Scooters: नई Scooty खरीदने के लिए अगर बजट नहीं है तो आप कम कीमत में सेकेंड हैंड स्कूटर खरीद सकते हैं। 



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="1981374933"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

हम आज आप लोगों को 30,000 रुपये से कम के प्राइस रेंज़ में कमर्शियल शॉपिंग साइट Droom पर मिलने वाले कुछ सेकेंड हैंड स्कूटर के बारे में जानकारी देंगे। इस बजट में आपको Honda Aviator, Hero Maestro और Suzuki Swish जैसे स्कूटर आसानी से मिल जाएंगे।

Honda Aviator 110cc: इस Honda Scooter का 2016 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस स्कूटी को पहले मालिक द्वारा 25,500 रुपये में बेचा जा रहा है।

पिछले चार सालों में इस Honda Aviator को 33,347 किलोमीटर तक चला लिया गया है। ये स्कूटी 66 kmpl का माइलेज देती है और यह 12 इंच व्हील साइज के साथ आती है।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="1981374933"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

Hero Maestro 110cc: इस Hero Scooter का 2014 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि हीरो स्कूटर को पहले मालिक द्वारा 30,000 रुपये में बेचा जा रहा है। पिछले 6 सालों में Hero Maestro को 23,500 किलोमीटर तक चला लिया गया है। स्कूटी 68 kmpl का माइलेजी देती और इसका व्हील साइज 10 इंच है।

Suzuki Swish 125: इस Suzuki Scooter का 2015 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। पहले मालिक द्वारा इस स्कूटी को 27,000 रुपये में बेचा जा रहा है। गौर करने वाली बात यह है कि इस स्कूटर को 5 सालों में 13,000 किलोमीटर तक चला लिया गया है।

नोट: ऊपर बताई गई स्कूटर से जुड़ी जानकारी Droom वेबसाइट पर जानकारी के मुताबिक है। पुरानी स्कूटी खरीदते दौरान दस्तावेज और गाड़ी की कंडीशन की जांच स्वयं करें। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए ऑनलाइन लेन देन न करें। ये सभी बाइक्स दिल्ली सर्किल में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।