Honda City जैसी कारे यहाँ मिल रही हे मात्र 595 रुपये प्रति दिन के खर्च में; जानिये कैसे उठाये फायदा

Second Hand Car: इस कार को खरीदने पर आपको ईएमआई का भी विकल्प मिलेगा। इस कार के लिए आपको कम से कम 17,836 रुपये प्रति माह की किस्त देनी होगी।

कई बार नई कार का शौक तो होता है लेकिन बजट की कमी होती है। ऐसे में सेकेंड हैंड कार बेहतर विकल्प होता है। सेकेंड हैंड कार आपकी बजट में भी मिल सकता है। 



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

आज हम आपको ऐसी ही यूज्ड Honda City कार के बारे में बताएंगे। इस कार को खरीदने के लिए आपकी जेब पर हर दिन 600 रुपये से भी कम का बोझ पड़ेगा।

कौन सा है मॉडल: 2017 मॉडल की यूज्ड होंडा सिटी I-VTEC कार की ऑनलाइन बिक्री हो रही है। इस कार की कीमत 9 लाख रुपये से भी कम 8.71 लाख रखी गई है। 

cardekho.com के मुताबिक अभी होंडा की ये कार 12 से 16 लाख रुपये के बीच में है। खास बात ये है कि इस कार को खरीदने पर आपको ईएमआई का भी विकल्प मिलेगा। इस कार के लिए आपको कम से कम 17,836 रुपये प्रति माह की किस्त देनी होगी। ये 60 महीनों के लिए होगा।

अगर प्रति दिन के हिसाब से कैल्कुलेट करें तो हर दिन 595 रुपये का बोझ पड़ेगा। आप जितना ज्यादा पेमेंट करेंगे, ईएमआई की किस्त का बोझ उतना ही कम होगा।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

कार की खास बातें: ये कार 9 हजार किलोमीटिर चल चुकी है। इसके अलावा पहले मालिक द्वारा ही कार को बेचा जा रहा है। माइलेज 17.4 kmpl, इंजन 1497 CC है। 

कार का रंग सफेद है तो वहीं सीटिंग कपैसिटी पांच लोगों की है। सेफ्टी के लिहाज से देखें तो एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, पावर डोर लॉक, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग, रियर सीट बेल्ट, सीट बेल्ट वार्निंग, एडजस्टेबल सीटें, क्रैश सेंसर, रियर कैमरा की सुविधा है।

कैसे करें डील: इसके लिए आपको सबसे पहले cardekho.com की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इस वेबसाइट पर आप जाकर यूज्ड कार कैटेगरी में जाएं। 

यहां आप सर्च में—2017 होंडा सिटी i-VTEC वी एंटर करें। इसके अगले स्टेप में कार के बारे में सभी जरूरी जानकारियां दिखने लगेंगी। इसके बाद ​बेचने वाले शख्स से संपर्क करने के लिए आपको अपना नाम और मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करना होगा।