Honda Grazia 125 मिल रहा है 5 हजार तक का कैशबैक; जानिये कैसे उठाये फायदा

होंडा 2व्हीलर्स इंडिया ने कई मॉडल्स पर कैशबैक ऑफर की घोषणा की है। 

स्पेशल कैशबैक स्कीम के साथ मिलने वाले प्रॉडक्ट्स की लिस्ट में 125cc वाला स्कूटर Grazia 125 है। बायर्स, ग्रैजिया 125 (Grazia 125) स्कूटर खरीदने पर 5 फीसदी (5,000 रुपये तक) का कैशबैक हासिल कर सकते हैं। यह ऑफर केवल Honda2Wheeler इंडिया के पार्टनर बैंकों के क्रेडिट/डेबिट कार्ड, EMI स्कीम पर वैलिड हैं। पार्टनर बैंकों में ICICI बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, यस बैंक, स्टैंडर्ड चार्टर्ड और फेडरल बैंक शामिल हैं।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

स्टैंडर्ड और डीलक्स वेरियंट में आया है स्कूटर

BS6 इंजन वाला होंडा ग्रैजिया स्कूटर जून 2020 में इंडियन मार्केट में लॉन्च हुआ था। होंडा ग्रैजिया (Honda Grazia 125) स्कूटर स्टैंडर्ड और डीलक्स दो वेरियंट्स में उपलब्ध है। स्टैंडर्ड वेरियंट की कीमत 73,912 रुपये है, जबकि डीलक्स वेरियंट 80,978 रुपये में उपलब्ध है। होंडा ग्रैजिया के BS6 मॉडल में LED हेडलैंप, स्प्लिट LED पोजिशन लैंप्स, मल्टी-फंक्शन स्विच, इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, इंटीरग्रेटेड हेडलैंप बीम, पासिंग स्विच और इंजन-कट ऑफ फंक्शन के साथ साइड स्टैंड इंडीकेटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

इन कलर ऑप्शंस में आया है होंडा का स्कूटर

होंडा ग्रैजिया 125 (Honda Grazia 125) स्कूटर मैट साइबर येलो, पर्ल स्पार्टन रेड, पर्ल सिरेन ब्लू और मैट ऐक्सिस ग्रे कलर ऑप्शन में आया है। होंडा के इस स्कूटर में 125cc का सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन होंडा Eco टेक्नोलॉजी और इन्हैंस्ड स्मार्ट पावर के साथ आया है। स्कूटर का इंजन 8.14bhp का पावर और 10.3Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।