Huawei Mate 40E जल्द दे सकता हे भारत में दस्तक; सामने आई खबर

लिस्टिंग के अनुसार, Huawei Mate 40E फोन 6.5 इंच ओलेड स्क्रीन व 2,377x1,090 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आएगा। इसके अलावा यह फोन 6 जीबी, 8 जीबी और 128 जीबी रैम वेरिएंट्स व 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज विकल्प के साथ लिस्ट किया गया है।

Huawei Mate 40E स्मार्टफोन Wireless Power Consortium (WPC) डेटाबेस पर मॉडल नंबर OCE-AN00 के साथ लिस्ट था, जहां स्मार्टफोन को सभी किनारों से दिखाया गया है। 



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

इसके अलावा हुवावे मैट 40ई को TENAA द्वारा भी सर्टिफाइड किया गया है, जहां स्मार्टफोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी का खुलासा हुआ है। 

Huawei Mate 40 सीरीज़ का ऐलान कुछ महीने पहले हुआ था, जिसमें Mate 40, Mate 40 Pro, Mate 40 Pro+ और Mate 40 RS Porsche Edition शामिल थे। हुवावे ने Mate 30E Pro को भी रिलीज़ किया था।

Wireless Power Consortium (WPC) डेटाबेस लिस्टिंग में Huawei Mate 40E स्मार्टफोन स्टैंडर्ड Huawei Mate 40 जैसा लगा है। लिस्टिंग में इसे 9 दिसंबर को रजिस्टर किया गया है।

हुवावे फोन मॉडल नंबर OCE-AN00 के साथ TENAA वेबसाइट पर भी लिस्ट हो चुका है, जिसकी जानकारी सबसे पहले Gizmochina द्वारा दी गई है।

OCE-AN00 या फिर Huawei Mate 40E की TENAA लिस्टिंग में दिखा है कि यह 6.5 इंच ओलेड स्क्रीन व 2,377x1,090 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आएगा। इसके अलावा यह फोन 6 जीबी, 8 जीबी और 128 जीबी रैम वेरिएंट्स व 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज विकल्प के साथ लिस्ट किया गया है।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

हुवावे मैट 40ई स्मार्टफोन 2.86GHz प्रोसेसर के साथ लिस्ट है, जिससे संकेत मिलता है कि हुवावे मैट 40ई किरिन 900ई 5जी प्रोसेसर से लैस होगा।

TENAA लिस्टिंग के अनुसार, स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 16 मेगापिक्सल व 8 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद होगा। 

सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जा सकता है। हुवावे मैट 40ई में 4,100एमएएच बैटरी दी जा सकती है और यह फोन एंड्रॉयड 10 पर काम करेगा।

 इसके साथ ही मैट 40ई में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिल सकता है। फिलहाल, Huawei ने यह खुलासा नहीं किया है कि इस स्मार्टफोन को भविष्य में कब उपलब्ध कराया जाएगा।