Huawei Nova 8 में 6.5 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले के साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट फीचर किया गया है। वहीं, दूसरी ओर Huawei Nova 8 Pro में 6.72 इंच डिस्प्ले के साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट दिया गया है।
Huawei Nova 8 Pro और Huawei Nova 8 स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। यह दोनों ही 5जी स्मार्टफोन हैं जो कि 66 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस हैं।
style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">
इसके अलावा इसमें आपको किरिन 985 प्रोसेसर और क्वाड रियर कैमरा सेटअप एक जैसे कॉन्फिगरेशन के साथ मिलते हैं। हुवावे नोवा 8 में 6.5 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले के साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट फीचर किया गया है।
वहीं, दूसरी ओर हुवावे नोवा 8 प्रो में 6.72 इंच डिस्प्ले के साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट दिया गया है। हुवावे नोवा 8 के स्पेसिफिकेशन चीनी टेलीकॉम द्वारा लॉन्च से पहले ही लीक कर दिए गए थे।
Huawei Nova 8 Pro, Huawei Nova 8 price, availability
हुवावे नोवा 8 प्रो के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,999 (लगभग 45,100 रुपये) है और Huawei Nova 8 Pro के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज की कीमत CNY 4,399 (लगभग 49,600 रुपये) है।
Huawei Nova 8 के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,299 (लगभग 37,200 रुपये) है और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज की कीमत CNY 3,699 (लगभग 41,700 रुपये) है। चीन में फोन की बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसकी डिलिवरी 7 जनवरी से शुरू की जाएंगी।
style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">
Huawei Nova 8 Pro specifications
हुवावे नोवा 8 प्रो स्मार्टफोन हार्डवेयर के लिहाज़ से नोवा 8 के समान ही है, लेकिन डिस्प्ले, बैटरी और फ्रंट कैमरा इन दोनों फोन में अलग है।
डुअल-सिम (नैनो) 6.72 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले (1,236x2,676 पिक्सल) व 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 300 हर्ट्ज़ टच सैम्पलिंग रेट के साथ आता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और एंड्रॉयड 10 आधारित EMUI 11दिया गया है। 5जी हैंडसेट में ऑक्टा-कोर किरिन 985 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए हुवावे नोवा 8 प्रो में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है।
इस फोन में 10एक्स डिज़िटल ज़ूम मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें दो कैमरे दिए गए हैं, एक 32 मेगापिक्सल का कैमरा अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ मौजूद है और दूसरा 16 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस है।
हुवावे नोवा 8 प्रो की बैटरी 4,000 एमएएच की है, जिसके साथ 66 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.2, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और एनएफसी विकल्प शामिल हैं। स्मार्टफोन का डायमेंशन 163.32x74.08x7.85mm और भार 184 ग्राम है।
style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">
Huawei Nova 8 specifications
हुवावे नोवा 8 डुअल-सिम (नैनो) 6.57 इंच कर्व्ड ओलेड फुल-एचडी+ डिस्प्ले (1,080x2,340 पिक्सल) के साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 240 हर्ट्ज़ टच सैम्पलिंग रेट के साथ आता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और एंड्रॉयड 10 आधारित EMUI 11 दिया गया है। यह फोन भी ऑक्टा-कोर किरिन 985 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज से लैस है।
फोटोग्राफी के लिए हुवावे नोवा 8 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है।
इस फोन में भी 10एक्स डिज़िटल ज़ूम मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें केवल एक ही कैमरा मौजूद है वो 32 मेगापिक्सल का है।
हुवावे नोवा 8 की बैटरी 3,800 एमएएच की है, जिसके साथ 66 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और एनएफसी विकल्प शामिल हैं। स्मार्टफोन का डायमेंशन 160.12x 75.1x7.64mm और भार 169 ग्राम है।