Hyundai Grand i10 NIOS और Elantra समेत कहि सारी गाडियो पर मिल रही हे 1 लाख तक की छुट

Hyundai December Offers: साल खत्म होने से पहले दिसंबर में हुंडई अपनी Santro के अलावा Grand i10 और Grand i10 NIOS जैसी Hachback Cars के अलावा कई अन्य गाड़ियों पर बेनिफिट्स ऑफर कर रही है। जानें डिटेल्स।

Hyundai Grand i10 NIOS और Elantra समेत कहि सारी गाडियो पर मिल रही हे 1 लाख तक की छुट

Hyundai December Delight Offers: साल 2020 खत्म होने वाला है और वाहन निर्माता कंपनियां अपने स्टॉक को खत्म करने के लिए दिसंबर में अपनी गाड़ियों पर छूट या फिर कह लीजिए बेनिफिट्स ऑफर कर रही हैं। हुंडई की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑफर्स के बारे में जानकारी दी गई है। 



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

बता दें कि चुनिंदा Hyundai Cars पर ईयर-एंड बेनिफिट्स मिल रहे हैं और यह ऑफर केवल 31 दिसंबर तक की वैलिड हैं।

गौर करने वाली बात यह है कि ऑफर्स मॉडल से मॉडल और वेरिएंट से वेरिएंट के लिए अलग-अलग हो सकते हैं। हुंडई की Santro, Grand i10 के अलावा Grand i10 NIOS, Aura और Elantra जैसी गाड़ियों पर मिल रहे हैं बेनिफिट्स।

Hyundai Santro Price: इस Hyundai Hachback Car के पेट्रोल वेरिएंट पर कंपनी 50 हजार रुपये तक के बेनिफिट्स दे रही है। Hyundai Santro की कीमत 4.63 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये से लेकर 6.31 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है।

Hyundai Grand i10 Price: ईयर एंड सेल में हुंडई की इस पॉपुलर हैचबैक कार के पेट्रोल व डीजल वेरिएंट पर ग्राहकों को 60 हजार रुपये तक के फायदे दिए जा रहे हैं। भारत में Grand i10 की कीमत 5.91 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये से 5.99 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये तक है।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

Hyundai Grand i10 NIOS Price: कंपनी की इस हैचबैक कार के पेट्रोल व डीजल वेरिएंट पर ग्राहकों को 60 हजार रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं। भारत में इस हुंडई कार की कीमत 5.12 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये से 8.35 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये तक है।

Hyundai Aura Price: आप भी अगर हुंडई की इस हैचबैक कार को खरीदना चाहते हैं तो इस कार के पेट्रोल व डीजल दोनों ही वेरिएंट पर 70 हजार रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं। भारत में इस कार की कीमत 5.85 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये से 9.28 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये तक है।

Hyundai Elantra Price: हुंडई की इस प्रीमियम सेडान कार पर सबसे ज्यादा बेनिफिट्स मिल रहे हैं। इस कार पर 1 लाख रुपये तक के बेनिफिट्स ग्राहकों को दिए जा रहे हैं। बेनिफिट कार के पेट्रोल व डीजल दोनों ही मॉडल्स के लिए हैं। भारत में Hyundai Elantra कार की कीमत 17.60 लाख (एक्स-शोरूम) से 20.65 लाख (एक्स-शोरूम) तक है।