Hyundai i10 कार आप 2 लाख रुपये से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं ये सस्ती कार कहां मिल रही है और इसे खरीदने का क्या तरीका है।
Hyundai i10 2 लाख से भी कम कीमत में खरीदने का मौका, प्रोसेस जाने |
अगर कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए बजट में यूज्ड Hyundai i10 कार है। ये कार आप 2 लाख रुपये से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं ये सस्ती कार कहां मिल रही है और इसे खरीदने का क्या तरीका है।
style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="5356032212"
data-ad-format="link"
data-full-width-responsive="true">
Cardekho.com वेबसाइट के मुताबिक Hyundai i10 का 2010 मॉडल बिक रहा है। कार के इस मॉडल की कीमत 1.95 लाख रुपये तय की गई है। ये कार 45,000 किलोमीटर चल चुकी है। इस कार का रंग ग्रे है। वहीं, सीटिंग कपैसिटी पांच लोगों की है। Hyundai i10 कार में एयर कंडीशन, हीटर, रेयर वॉश वाइपर भी मिलेगा।
इसके अलावा Hyundai i10 पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो फ्रंट, पावर विंडो रियर, वैनिटी मिरर, रियर सीट हेडरेस्ट कप होल्डर (फ्रंट), पावर एंटीना जैसे फीचर्स से लैस है। कार सेफ्टी फीचर्स में सेंट्रल लॉकिंग, रियर सीट बेल्ट और एडजस्टेबल सीटें हैं।
खरीदने का तरीका: कार खरीदने के लिए आपको cardekho.com की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इस वेबसाइट पर यूज्ड कार कैटेगरी में जाकर Hyundai i10 2007 2010 Magna ढूंढ सकते हैं। यहां पर आपको अपना नाम और मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करना होगा। इसके बाद कार मालिक से आप डील कर सकते हैं। कार पर नंबर प्लेट दिल्ली का है। वेबसाइट पर बताया गया है कि इस कार की ऑन रोड कीमत 6.48-6.57 लाख रुपये है। कहने का मतलब ये है कि अगर आपके पास नई कार का बजट नहीं है तो यूज्ड कार को ट्राई कर सकते हैं।