Hyundai New i20 लाये अपने घर मात्र रोजाना 390 रुपये की EMI पर, जानिए कैसे

Hyundai New i20 ने पांच नवंबर को नई आई-20 बाजार में उतारी थी। इस कार की कीमत 6.79 लाख रुपये से 11.17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है।

Hyundai New i20 लाये अपने घर मात्र रोजाना 390 रुपये की EMI पर, जानिए कैसे

हुंडई मोटर इंडिया ने बताया है कि उसकी नई प्रीमियम हैचबैक New I20 की जबरदस्त डिमांड है। Hyundai New I20 के लॉन्च होने के 40 दिन के भीतर ही करीब 30,000 बुकिंग मिल गई है।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

कंपनी के मुताबिक अब तक इस मॉडल की 10,000 इकाइयां वितरित भी की जा चुकी है। अगर आप भी इस कार को खरीदने की सोच रहे हैं तो सिर्फ 25 हजार रुपये के डाउनपेमेंट में घर ले जा सकते हैं। हालांकि, इसके बाद ईएमआई भी देनी होगी। ईएमआई की अव​धि सात साल की होगी। आज हम ईएमआई कैल्कुलेटर के जरिए बताएंगे कि 25 हजार रुपये के डाउनपेमेंट पर आपको हर दिन कितनी ईएमआई देनी होगी।

25 हजार के डाउनपेमेंट पर कितनी EMI

हुंडई ने पांच नवंबर को नई आई-20 बाजार में उतारी थी। इस कार की कीमत 6.79 लाख रुपये से 11.17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। अगर आप Hyundai i20 Magna को खरीदते हैं तो इसकी कीमत 6.79 लाख रुपये है। इसके लिए आप 25 हजार रुपये का डाउनपेमेंट कर रहे हैं तो सात साल के लिए मासिक ईएमआई के तौर पर 11,693 रुपये देने होंगे।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

इसे अब प्रति दिन के हिसाब से कैल्कुलेट करते हैं तो 390 रुपये का बोझ आएगा। आपको यहां बता दें कि ईएमआई का ये कैल्कुलेशन 8 फीसदी की ब्याज दर के आधार पर है। जितना ज्यादा आप डाउनपेमेंट करेंगे, उतना ही कम ईएमआई का बोझ आएगा। वहीं, अगर टेन्योर 7 साल की बजाए 5 साल करते हैं तो ईएमआई का बोझ तो बढ़ेगा लेकिन दो साल की बचत भी होगी। आप दो साल पहले ही मासिक ईएमआई के बोझ से मुक्त हो जाएंगे।

Hyundai New I20: कंपनी ने चौथी जनेरेशन की इस i20 को पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्प में उतारा है। सेफ्टी की बात करें तो 6-एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, वीइकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं।

कार में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7-स्पीकर के साथ बोस साउंड सिस्टम, सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे कई बेहतरीन फीचर्स हैं। वहीं, एंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले और हुंडई की ‘ब्लूलिंक’ कनेक्टेड कार फीचर्स हैं।