Hyundai Verna और Mahindra TUV300 जैसी गाड़ियां यहाँ मिल रही हे मात्र 5.50 लाख की रेंज़ में मिल रही , जानिये डिटेल्स

Used Cars: आपको अगर 5.50 लाख रुपये तक के बजट में खरीदनी है कार तो इस प्राइस रेंज़ में Hyundai Verna के अलावा Mahindra TUV300 और Mahindra XUV500 जैसी गाड़ियां मिल रही हैं।

Second Hand Cars: आप अगर Mahindra TUV300 या फिर Hyundai Verna जैसी गाड़ी खरीदना चाहते हैं लेकिन आपका बजट ज्यादा नहीं है तो कोई बात नहीं आप सेकेंड हैंड कार कम कीमत में खरीद सकते हैं। 



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

कमर्शियल शॉपिंग साइट Droom पर इन गाड़ियों के अलावा Mahindra XUV500 भी 5.50 लाख रुपये से कम की रेंज़ में मिल रही हैं।

Mahindra TUV300 T8: इस Mahindra Car का 2016 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। गौर करने वाली बात यह है कि इस कार का डीजल वेरिएंट बिक्री के लिए उपलब्ध है। 

इस गाड़ी के पहले मालिक द्वारा इस कार को 5,50,000 रुपये में बेचा जा रहा है। पिछले चार सालों में यह कार 54,000 किलोमीटर तक चलाई जा चुकी है। यह कार 18.49 kmpl का माइलेज देती है और इसका व्हील साइज 15 इंच है।

Mahindra XUV500 W8 2WD: इस कार का 2012 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। पिछले 8 सालों में यह गाड़ी 27,662 किलोमीटर तक चलाई जा चुकी है। बता दें कि इस गाड़ी का डीजल वेरिएंट मिल रहा है, इस कार को दूसरे मालिक द्वारा 5,44,500 रुपये में बेचा जा रहा है।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

Hyundai Verna FLUIDIC 1.6 EX VTVT: इस Hyundai Car का 2013 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस गाड़ी को पहले मालिक द्वारा 5,15,000 रुपये में बेचा जा रहा है। पिछले सात सालों में यह कार 52,274 किलोमीटर तक चलाई जा चुकी है, इस कार का पेट्रोल वेरिएंट मिल रहा है। कार 17.43 kmpl का माइलेज देती है और इसका व्हील साइज 16 इंच है।

नोट: ऊपर बताई गई गाड़ियों से जुड़ी जानकारी Droom वेबसाइट पर जानकारी के अनुसार है। ये सभी गाड़ियां दिल्ली सर्किल में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। पुरानी कार खरीदते दौरान दस्तावेज और गाड़ी की कंडीशन की जांच स्वयं करें। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए ऑनलाइन लेन देन न करें।