Infinix 32X1 और Infinix 43X1 Android Tv हुई भारत में लॉन्च, 11,999 रुपये से कीमत शुरू, जानें क्या हे खासियत

Infinix 32X1 Price, Android Tv: लॉन्च हुई भारत में Infinix X1 series। जानें Infinix 43X1 Price और फीचर्स के बारे में विस्तार से। Flipkart पर होगी बिक्री, जानें डिटेल्स।

Infinix 32X1 और Infinix 43X1 Android Tv हुई भारत में लॉन्च, 11,999 रुपये से कीमत शुरू, जानें क्या हे खासियतें

Infinix 32X1, Infinix 43X1 Android Tv: हैंडसेट निर्माता कंपनी Infinix ने स्मार्टफोन के बाद अब Smart Tv सेगमेंट में कदम रख दिया है। Infinix X1 series को भारतीय मार्केट में ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया गया है। इस नई सीरीज़ के अंतर्गत दो टीवी मॉडल्स उतारे गए हैं, एक 32 इंच स्क्रीन साइज और दूसरा 43 इंच स्क्रीन साइज के साथ।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

दोनों ही टीवी मॉडल्स एंड्रॉयड पर काम करते हैं और बेज़ल-लेस स्क्रीन्स के साथ उतारे गए हैं। दोनों ही टीवी मॉडल्स TUV Rheinland सर्टिफाइड हैं। आइए आपको अब इन टीवी मॉडल्स की भारत में कीमत और इनके फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

Infinix 32X1, Infinix 43X1 Specifications

डिस्प्ले: 32 इंच वाले मॉडल में ग्राहकों को एचडी डिस्प्ले तो वहीं 43 इंच वाले टीवी मॉडल में फुल-एचडी डिस्प्ले, बेजल-लेस स्क्रीन्स और एपिक 2.0 पिक्चर इंजन और 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलेगा।

टीवी 400 निट्स पीक ब्राइटनेस और एचडीआर 10 सपोर्ट करते हैं। जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया दोनों ही मॉडल सेफ व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए TUV Rheinland सर्टिफाइड हैं।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

स्पीकर्स: 32 इंच वाले मॉडल में डॉल्बी ऑडियो के साथ 20 वॉट बॉक्स स्पीकर्स तो वहीं 43 इंच मॉडल में 24 वॉट बॉक्स स्पीकर्स दिए गए हैं।

प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: दोनों ही मॉडल्स में ग्राहकों को मीडियाटेक क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज मिलेगी।

कनेक्टिविटी: टीवी मॉडल्स में कनेक्टिविटी के लिए दो एचडीएमआई पोर्ट्स, एक यूएसबी पोर्ट, ब्लूटूथ वर्जन 5, वाई-फाई और 32 इंच मॉडल के साथ आईआर रिमोट मिलेगा। वहीं, 43 इंच वाले मॉडल में तीन एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट, ब्लूटूथ वर्जन 5, वाई-फाई और ब्लूटूथ रिमोर्ट मिलता है।

टीवी में Google Play store दिया गया है, साथ ही ग्राहकों को टीवी में Netflix के अलावा Amazon Prime Video और Youtube जैसी ऐप्स का भी सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा टीवी में इन-बिल्ट क्रोमकास्ट भी है।

Infinix 32X1 Price in India

इनफिनिक्स 32एक्स1 की भारत में कीमत 11,999 रुपये तय की गई है। Infinix 43X1 Price in India की बात करें तो इस टीवी मॉडल की कीमत 19,999 रुपये है। दोनों ही टीवी मॉडल्स की बिक्री Flipkart पर 18 दिसंबर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।