Infinix Smart HD आज 12 बजे लॉन्च होगा भारत में, कीमत कितनी होगी जानिये ...

Infinix Smart HD 2021 आज दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा और इसकी ऑनलाइन बिक्री भी Flipkart के जरिए ही होगी। फोन को ब्लैक, ब्लू और टर्कॉइज रंग विकल्पों में पेश किया जाएगा।

Infinix Smart HD आज 12 बजे लॉन्च होगा भारत में, कीमत कितनी होगी जानिये ...

Infinix Smart HD 2021 स्मार्टफोन आज भारत में लॉन्च होने वाला है। फ्लिपकार्ट की लिस्टिंग ने पहले ही खुलासा कर दिया था कि स्मार्टफोन को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा और यहां तक कि ई-कॉमर्स दिग्गज ने इसकी भारत में कीमत का खुलासा भी लॉन्च से पहले ही कर दिया था। 



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

इनफिनिक्स स्मार्ट एचडी 2021 की भारत में कीमत 5,999 रुपये होगी। इनफिनिक्स स्मार्ट एचडी 2021 फोन Infinix का एंट्री-लेवल स्मार्टफोन होगा। इसमें डुअल-रियर कैमरा सेटअप और डिस्प्ले में नॉच शामिल होगा। यह फोन सिंगल रैम और स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन के साथ आएगा।

 Infinix Smart HD 2021 price in India, launch details

Flipkart टीज़र पेज के मुताबिक, Infinix Smart HD 2021 के 2 जीबी + 32 जीबी स्टोरेज मॉडल की भारत में कीमत 5,999 रुपये होगी। फोन आज दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा और इसकी ऑनलाइन बिक्री भी Flipkart के जरिए ही होगी। फोन को ब्लैक, ब्लू और टर्कॉइज रंग विकल्पों में पेश किया जाएगा। फिलहाल, फोन की सेल तारीख का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन दोपहर 12 बजे के बाद इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स के साथ इसकी बिक्री की तारीख की जानकारी भी साझा किए जाने की उम्मीद है।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

 Infinix Smart HD 2021 specifications

Infinix Smart HD 2021 के कुछ स्पेसिफिकेशन Flipkart पर लिस्ट कर दिए गए हैं। इस फोन में 6.1 इंच एचडी+ डिस्प्ले के साथ सेल्फी कैमरा के लिए नॉच मौजूद होगा। इसके अलावा फोन में 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज दी जाएगी। वहीं, फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर रियर पैनल पर दिया जाएगा, जिसके साथ डुअल-रियर कैमरा और फ्लैश मॉड्यूल मौजूद होगा। इनफिनिक्स स्मार्ट एचडी 2021 फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की होगी।

इसके अलावा, 91Mobiles  की रिपोर्ट में बताया गया है कि यह फोन एंड्रॉयड 10 (गो एडिशन) पर काम करेगा, जिसमें 720x1,560 पिक्सल रिजॉल्यूशन डिस्प्ले के साथ अधिकतम 500 निट्स ब्राइटनेस मिलेगी। साथ ही इनफिनिक्स स्मार्ट एचडी 2021 में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जाएगा। स्टोरेज के लिए इस फोन में माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी मिलेगा, जो कि 256 जीबी तक स्टोरेज बढ़ाने में मदद करेगा। साथ ही फोन में 5 वॉट स्टैंडर्ड चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद होगा।

Infinix Smart HD 2021 में स्लिम बेजल्स मिलेंगे। वहीं फोन का वॉल्यूम और पावर बटन दायीं ओर स्थित होगा।