किआ की यह कार 1.5 लीटर डीजल इंजन 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली है। इन दोनों इंजन का इस्तेमाल मौजूदा समय में किआ सेल्टॉस में किया जाता है। दोनों ही इंजन 115hp पावर जेनेरेट करते हैं।
Kia बहुत जल्द लॉन्च करने वाली है MPV, जानिये क्या होगी खूबियां |
नई दिल्ली
Kia Motors India भारत के MPV सेगमेंट में अपनी पहुंच बढ़ाने की कोशिश कर रहा है।
style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">
कंपनी Kia Carnival MPV भारत में लॉन्च कर चुकी है और अब कंपनी कम कीमत के साथ नई एमपीवी भारत में लॉन्च करेगी। किआ कार्निवाल भारत में लग्जरी सेगमेंट में लॉन्च की गई थी।
पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन
किआ की इस नई MPV को कंपनी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च करने वाली है। यह एक मिड साइज MPV होगी। इस एमपीवी के जरिए कंपनी मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में अपना दबदबा बनाना चाहती है। कंपनी ने इस कार को जनवरी 2022 तक भारतीय बाजार में उतारेगी।
style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">
पावर और परफॉर्मेंस
किआ की यह कार 1.5 लीटर डीजल इंजन 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली है। इन दोनों इंजन का इस्तेमाल मौजूदा समय में किआ सेल्टॉस में किया जाता है। दोनों ही इंजन 115hp पावर जेनेरेट करते हैं।
किआ कार्निवाल से सस्ती
किआ की नई एमपीवी किआ कार्निवाल से सस्ते होगी। हालंकि प्राइस के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। कार्निवल में कम्प्लायंट 2.2-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 202 hp की पावर और 441 Nm टॉर्क जनरेट करता है।
इसके अलावा कार में 8 स्पीड स्पोर्ट्समैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। किआ कार्निवल भारत में कंपनी की पहली MPV है। इसके अलावा कंपनी भारत में किआ सेल्टॉस और किआ सॉनेट भी लॉन्च कर चुकी है। भारत में इस कार की टक्कर टोयोटा इनोवा और फॉर्च्यूनर जैसे कारों से है।