Kia Sonet से लेकर Hyundai Venue तक, ये हैं 7 लाख से कम कीमत वाली बेस्ट कारें; जानिये

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। 

Kia Sonet से लेकर Hyundai Venue तक, ये हैं 7 लाख से कम कीमत वाली बेस्ट कारें; जानिये 

भारत में कुछ साल पहले तक जितनी भी कारें मिलती थीं उनमें से ज्यादातर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का ऑप्शन अवेलेबल था 



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

लेकिन कुछ सालों में ही देश में कई कनेक्टेड कारे लॉन्च हो चुकी हैं जिनमें इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलती है जिसमें आप कार के कुछ जरूरी फीचर्स को अपने स्मार्टफोन की मदद से कनेक्ट कर सकते हैं। इन फीचर्स में क्लाइमेट कंट्रोल, पावर विंडो एक्सेस, सनरूफ आदि को शामिल किया गया है जिन्हें आप अपने स्मार्टफोन की मदद से एक्सेस कर सकते हैं। अगर आप भी एक कनेक्टेड कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको भारत में मिलने वाली सबसे सस्ती कनेक्टेड कारों के बारे में बताने जा रहे हैं।

Kia Sonet: इस कार में रिफाइंड 1.5 CRDi डीजल इंजन दिया गया है जो कि 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ (100 PS की पावर जेनरेट करता है) और दूसरा (115 PS की पावर जेनरेट करता है) 6 स्पीड एडवांस एटी के साथ है। दूसरा G1.0 T-GDi पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 120 PS की पावर जेनरेट करता है। 

यह इंजन 6iMT और 7DCT स्मार्टस्ट्रीम के साथ है। तीसरा एंडवास स्मार्टस्ट्रीम G1.2 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ (83PS की पावर जेनरेट करता है। कीमत की बात की जाए तो Kia Sonet की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6.71 लाख रुपये है। किआ सॉनेट एक कनेक्टेड कार है जिसके बहुत सारे फीचर्स आप अपने स्मार्टफ़ोन से एक्सेस कर सकते हैं।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

Hyundai i20 2020: i20 2020 1.2-लीटर का कप्पा पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर का U2 CRDi डीजल इंजन और 1.0-लीटर का टर्बो GDi पेट्रोल इंजन भी लगाया गया है। अगर बात करें पेट्रोल इंजन की तो ये 83 PS की पावर और 114 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और IVT से लैस है। ये 5 PS की एडीशनल पावर जेनरेट करता है। 

अगर डीजल इंजन की बात करें तो ये 100 PS की पावर और 240 Nm का टॉर्क जेनरेट जेनरेट करता है। ये इंजन 6-speed MT से लैस है। अगर बात करें टर्बो यूनिट की तो ये 120 PS की पावर और 171 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 7-speed DCT और 6-speed iMT ट्रांसमिशन के साथ आता है। 



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

नई i20 की बात करें तो इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 6.79 से 9.69 लाख, डीजल वेरिएंट की कीमत 8.19 से 10.59 लाख और टर्बो वेरिएंट की कीमत 8.79 लाख से 11.32 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। ये कर ब्लू लिंक कनेक्टेड फीचर से लैस है, साथ ही ये देश की पहली कनेक्टेड हैचबैक है।

Hyundai Venue: हुंडई वेन्यू में 3 इंजन ऑप्शंस मिलते हैं जिनमें से एक 1.5 लीटर का 4-cylinder टर्बो डीजल bs6 इंजन है जो 90 बीएचपी का पावर और 220 न्यूटन मीटर का पीकॉक जनरेट करता है। वही दूसरे इंजन की बात करें तो यह 1.0 लीटर का bs6 टर्बो पैट्रोल इंजन है जो सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। ‌ और तीसरे इंजन की बात करें तो यह 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है। 

आपको बता दें कि हुंडई व्हेन यू का ए आर एआई माइलेज 8.15 किलोमीटर प्रति लीटर है। Hyundai Venue में आपको 350 लीटर का मैक्सिमम बूट स्पेस मिलता है जिसमें आप अपना सारा सामान रख सकते हैं। ये एसयूवी ब्लू लिंक कनेक्टेड टेक्नोलॉजी से लैस है। इस कार की कीमत 6.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।