Lava BeU Specifications: भारत में महिलाओं के लिए लॉन्च हुआ लेटेस्ट Lava Mobile फोन। जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक हर जरूरी डिटेल।
Lava BeU Price, Smartphones under 10000: देसी हैंडसेट निर्माता कंपनी लावा ने महिलाओं के एक खास स्मार्टफोन लावा बीयू को लॉन्च कर दिया है। इस Budget Smartphone को महिलाओं के लिए डिज़ाइन किया गया है।
style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस Lava Mobile फोन में सेफ्टी एप प्री-लोडेड है। आइए आपको इस लेटेस्ट लावा स्मार्टफोन की भारत में कीमत और फोन के सभी स्पेसिफिकेशन विस्तार से बताते हैं।
Lava BeU Specifications: सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले की बात करें तो डुअल-सिम (नैनो) वाला यह Lava Mobile फोन एंड्रॉयड 10 गो एडिशन पर काम करता है और यह स्टॉक एक्सपीरियंस देता है। फोन में 6.08 इंच एचडी+ (720×1,560 पिक्सल) डिस्प्ले है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। प्रोटेक्शन के लिए 2.5डी कर्व्ड ग्लास का इस्तेमाल हुआ है।
प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी डीडीआर4 रैम और 32 जीबी स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है।
कैमरा: फोन के पिछले हिस्से में दो रियर कैमरे दिए गए हैं, 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.85 है। साथ में 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है, अपर्चर एफ/2.2 है।
style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">
कनेक्टिविटी: फोन में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ वर्जन 4.2, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस/ए-जीपीएस, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।
बैटरी: फोन में 4,060 mAh की बैटरी दी गई है, दावा किया गया है कि बैटरी सिंगल चार्ज पर 16 घंटे तक का टॉकटाइम प्रदान करता है।
डाइमेंशन: Lava BeU की लंबाई-चौड़ाई 155.5×73.3×9.82 मिलीमीटर और वज़न 175.8 ग्राम है।
Lava BeU Price in India
इस Lava Mobile फोन का सिंगल वेरिएंट उतारा गया है, 2 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,888 रुपये है। लावा इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर फोन रोज़ पिंक कलर वेरिएंट में लिस्ट है।