ट्रिपल कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Lenovo K12 डुअल और Lenovo K12 Pro

Lenovo K12 और Lenovo K12 Pro स्मार्टफोन को चीन में क्रमश: Moto E7 Plus और Moto G9 Power के रीब्रांडेड वर्ज़न के रूप में लॉन्च कर दिया गया है। जहां मोटो जी9 पावर भारत में 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आता है, वहीं लेनोवो के12 स्मार्टफोन्स 64 जीबी स्टोरेज के साथ आते हैं।

 ट्रिपल कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Lenovo K12 डुअल और Lenovo K12 Pro

Lenovo K12 और Lenovo K12 Pro स्मार्टफोन को चीन में क्रमश: Moto E7 Plus और Moto G9 Power के रीब्रांडेड वर्ज़न के रूप में लॉन्च कर दिया गया है। 



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="1981374933"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

दोनों ही लेनोवो के12 और लेनोवो के12 प्रो स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस हैं और इनमें सिंगल रैम व स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन दी गई है। दोनों ही फोन में दो कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध हैं। जहां मोटो जी9 पावर भारत में 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आता है, वहीं लेनोवो के12 प्रो स्मार्टफोन की स्टोरेज केवल 64 जीबी तक ही सीमित है।

Lenovo K12, Lenovo K12 Pro: Price

लेनोवो के12 के 4 जीबी + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 799 (लगभग 9,000 रुपये) है। यह फोन ग्रेडिएंट ब्लू और ग्रेडिएंट ग्रे कलर ऑप्शन में आते हैं। हालांकि, फोन की लॉन्च कीमत CNY 699 (लगभग 7,900 रुपये) है। Lenovo K12 Pro के 4 जीबी + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 999 (लगभग 11,300 रुपये) है। इस फोन में आपको पर्पल और ग्रे कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि, फोन की लॉन्च कीमत CNY 899 (लगभग 10,100 रुपये) है। दोनों ही फोन की प्री-सेल चीन में शुरू हो गई है, जबकि सेल 12 दिसंबर से शुरू होगी।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="1981374933"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

फिलहाल, यह साफ नहीं है कि नए Lenovo स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में कब लेकर आया जाएगा। Moto E7 Plus के इसी कॉन्फिग्रेशन की कीमत भारत में 9,499 रुपये है, जबकि Lenovo K12 और Moto G9 Power के 4 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन की कीमत 11,999 रुपये है।

 Lenovo K12 specifications

लेनोवो के12 फोन एंड्रॉयड 10 पर काम करता है, जिसमें आपको 6.5 इंच एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) मैक्स विज़न डिस्प्ले के साथ 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 269पीपीआई पिक्सल डेंसिटी मिलेगी। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ Adreno 610 जीपीययू और 4 जीबी रैम मिलेगी।

फोटोग्राफी के लिए लेनोवो के12 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा f/1.79 लेंस के साथ 48 मेगापिक्सल का है और f/2.4 लेंस के साथ सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा f/2.2 लेंस के साथ स्थित है।

लेनोवो के12 फोन 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसका माइक्रो एसडी कार्ड  512 जीबी तक सपोर्ट देता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैसे आदि शामिल हैं। सेंसर्स में एक्सीलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मौजूद है। फोन रियर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="1981374933"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

लेनोवो के12 में 5,000 एमएएच की बैटरी दी है। फोन का डायमेंशन 165.21x75.73x9.18mm और भारर 200 ग्राम है।

 Lenovo K12 Pro specifications

लेनोवो के12 प्रो भी एंड्रॉयड 10 पर काम करता है, जिसमें आपको 6.8 इंच एचडी+ (720x1,640 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले के साथ 20:5:9 आस्पेक्ट रेशियो दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी रैम मौजूद है।

फोटोग्राफी के लिए लेनोवो के12 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा f/1.79 लेंस के साथ 64 मेगापिक्सल का है, f/2.4 लेंस के साथ सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है और f/2.4 लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए आपको इस फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

लेनोवो के12 प्रो फोन भी 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसका माइक्रोएसडी कार्ड भी 512 जीबी तक सपोर्ट देता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैसे आदि शामिल हैं। फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में 6,000 एमएएच की बैटरी मौजूद है। फोन का डायमेंशन 172.14x76.79x9.66mm और भारर 221 ग्राम है।