लॉन्च से पहले रोलेबल डिस्प्ले वाले LG Rollable Phone की कीमत और स्पेसिफिकेशन हुए लीक; जानिये

LG Rollable Phone Specifications: अगले साल एलजी अपना रोलेबल डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन उतार सकती है। फोन से जुड़े लीक्स सामने आने लगे हैं, हाल ही में इस LG Mobile की कीमत और स्पेसिफिकेशन लीक हुए हैं। जानें डिटेल्स।

LG Rollable smartphone: अगले साल 2021 की पहली तिमाही में हैंडसेट निर्माता कंपनी LG रोलेबल स्मार्टफोन को उतार सकती है। कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा कहा गया है 



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

कि LG Rollable या LG Slide स्मार्टफोन अगले साल जून में लॉन्च हो सकता है। इस आगामी स्मार्टफोन के बारे में लीक्स सामने आने लगे हैं और अब हाल ही में इस स्मार्टफोन की कीमत लीक हो गई है।

LG Rollable Phone Specifications (लीक)

कीमत के अलावा फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन भी लीक हुए हैं। लीक के अनुसार, इस प्रीमियम स्मार्टफोन में 7.4 इंच रोलेबल डिस्प्ले और फोन मोड में (2428 x 1080 पिक्सल) सपोर्ट तो वहीं वीडियो मोड में 2428 x 1366 पिक्सल रिजॉल्यूशन और आस्पेक्ट रेशियो 16:9 और प्रोडक्टिविटी मोड में 2428 x 1600 पिक्सल रिजॉल्यूशन और आस्पेक्ट रेशियो 3:2 हो सकता है।

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए एलजी स्मार्टफोन में क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 888 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 16 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज का इस्तेमाल किया जा सकता है। बैटरी क्षमता की बात करें तो फोन में 4200 mAh की बैटरी जान फूंकने के लिए दी जा सकती है।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="6440906807"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

फोन से संबंधित अन्य जानकारी से फिलहाल पर्दा उठना अभी बाकी है। LG केवल रोलेबल फोन पर ही नहीं बल्कि रोलेबल लैपटॉप पर भी काम कर रही है। हाल ही में rollable laptop के लिए पेटेंट एप्लिकेशन को भी ऑनलाइन स्पॉट किया गया था।

LG Rollable Phone Price (लीक)

टिप्स्टर @cozyplanes ने ट्विटर पर दावा किया है कि आगामी एलजी स्मार्टफोन की कीमत $2,359 (लगभग 1.73 लाख रुपये) हो सकती है। ये फोन साइड-रोलिंग डिस्प्ले के साथ आ सकता है जिसे बढ़ाकर यूजर डिवाइस को टैबलेट की तरह भी इस्तेमाल कर सकेंगे।