Maruti की 7 सीटर कार बेस्ट प्राइस में घर लाये , EMI पड़ेगी हर दिन की 390 रुपये की

Maruti Ertiga की सबसे बड़ी खासियत 7 सीटें हैं, यानी इसमें सात लोग बैठ सकते हैं। एडजस्ट करके कार में कुल आठ लोगों की जगह बन सकती है।

 Maruti की 7 सीटर कार बेस्ट प्राइस में घर लाये , EMI पड़ेगी हर दिन की 390 रुपये की 


परिवार बड़ा हो तो बड़े गाड़ी की भी जरूरत पड़ती है। आपकी इस जरूरत को मारुति सुजुकी की Ertiga पूरी कर सकती है। सात सीटों वाली Ertiga की शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये से भी कम है।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="1981374933"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">


शुरुआती कीमत 7.59 लाख रुपये: अगर दिल्ली के हिसाब से बात करें तो Ertiga LXI की शुरुआती कीमत 7.59 लाख रुपये है। अगर आप एक लाख रुपये डाउन पेमेंट करते हैं तो सात साल के लिए आपकी मासिक ईएमआई 11,721 रुपये होगी। हर दिन के हिसाब से कैल्कुलेट करें तो 390 रुपये पड़ते हैं। हालांकि, किस्त तो आपको मासिक आधार पर ही देनी होगी।

वहीं, अगर आप 1 लाख रुपये के डाउनपेमेंट पर टेन्योर 5 साल का रखते हैं तो हर महीने 15 हजार रुपये से ज्यादा की ईएमआई देनी होगी। आप जितना ज्यादा डाउनपेमेंट देंगे, उतना ही ईएमआई का बोझ कम होगा। आपको बता दें कि ये कैल्कुलेशन आठ फीसदी की ब्याज दर के आधार पर है। आज के दौर में ऑटो लोन की ब्याज दरें लगातार कम हो रही हैं। एसबीआई की बात करें तो योनो ऐप से अप्लाई करने पर ऑटो लोन की शुरुआती ब्याज दर 7.50 फीसदी है।

1 जनवरी से महंगी हो सकती है कार : अगर आप 31 दिसंबर तक Ertiga LXI खरीदते हैं तो फायदे का सौदा हो सकता है। दरअसल, 1 जनवरी से मारुति सुजुकी कार की कीमत बढ़ायेगी। कंपनी के मुताबिक बढ़ती लागत के प्रतिकूल असर को कम करने के लिए यह निर्णय किया गया है। हालांकि, किन मॉडल पर कीमतें बढ़ाई जाएंगी, मारुति ने अभी ये स्पष्ट नहीं किया है।



style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-4669332297958929"
data-ad-slot="1981374933"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

7 सीटों वाली कारः मारुति अर्टिगा की सबसे बड़ी खासियत 7 सीटें हैं, यानी इसमें सात लोग बैठ सकते हैं। वहीं, एडजस्ट करके कार में कुल आठ लोगों की जगह बन सकती है। Ertiga में 1.5-लीटर बीएस6 पेट्रोल इंजन है। इसकी पावर 105 पीएस और टॉर्क 138एनएम है। खास बात ये है कि इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।

कार सेफ्टी की बात करें तो ड्यूल एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफॉर्स डिस्ट्रीब्यूशन, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर मिलते हैं। इसमें प्रोजेक्टर हैडलैंप, फॉग लैंप, एलईडी टेललैंप, 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेंगे।